मुंबई :सुपरहीरो ऋतिक रोशन, बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर स्टारर इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' में एक और नए चेहरे की एंट्री हो गई है. आज 13 दिसंबर को 'फाइटर' से एक्टर अक्षय ओबरॉय का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. अक्षय भी 'फाइटर' में ऋतिक रोशन की टीम को ज्वॉइन करेंगे. बीते दिन 12 दिसंबर को टीवी से बॉलीवुड एक्टर बने करण सिंह ग्रोवर का फर्स्ट लुक सामने आया था.
क्या होगा फिल्म में रोल ?
अक्षय ओबरॉय के फिल्म 'फाइटर' में रोल की बात करें तो वह स्क्वाड्रन लीडर बशीर खान के रोल में दिखेंगे. उनका कॉल साइन 'बैश' है और फिल्म में वह वेपन सिस्टम ऑपरेटर का किरदार निभाएंगे. अक्षय भी अनिल कपूर, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण की टीम एयर ड्रैगन का हिस्सा होंगे. 'फाइटर' से एक के बाद एक चौंकाने वाले एक्टर्स के नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें अक्षय ओबरॉय का नाम भी शामिल हो गया है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं अक्षय ओबरॉय.
कौन हैं अक्षय ओबरॉय?
अक्षय ओबरॉय एक भारतीय मूल के अमेरिकी एक्टर हैं. अक्षय ने बतौर चाइल्ड एक्टर 2002 में फिल्म अमेरिकन चाय से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद साल 2010 में उन्हें राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म इसी लाइफ में देखा गया था. इसके बाद अक्षय ने कई फिल्में की, जिनमें पिज्जा (2014), पीकू (2015), फितुर और लाल रंग (2016), गुड़गांव (2017), कालाकांडी (2018), बॉम्बेरिया, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, जंगली (2019), छोटे नवाब (2020), मैडम चीफ मिनिस्टर, स्टेट ऑफ सीज-टेंपल अटैक (2021), लव होस्टल, थार, जुदा होके भी (2022), गैसलाइट, आई लव यू (2023) में देखा गया है. अक्षय की अपकमिंग फिल्मों में दिल है ग्रे, वर्चस्व, एक कोरी कथा और तू चाहिए शामिल हैं.
फाइटर के बारे में
बता दें, फिल्म वार और पठान से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म फाइटर को भी डायरेक्ट किया है. फिल्म 25 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.