दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Akshay And Nora Reel : अक्षय कुमार का नोरा फतेही संग Close Dance देख यूजर्स को आई ट्विंकल की याद, बोले- मैम..... - अक्षय कुमार और नोरा फतेही रील

Akshay And Nora Reel : अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी के सॉन्ग कुड़िए नी तेरी वाइब पर नोरा फतेही संग खूब क्लोज होकर डांस करते दिख रहे हैं और अब यूजर्स ऐसे-ऐसे कमेंट्स कर रहे हैं.

Akshay And Nora Reel
अक्षय कुमार

By

Published : Feb 11, 2023, 12:20 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सेल्फी' से चर्चा में हैं. अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर यह फिल्म आगामी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले अक्षय जमकर फिल्म का प्रमोशन करते दिख रहे हैं. हाल ही में फिल्म का गाना 'कुड़िए नी तेरी वाइब' रिलीज हुआ है. अब इस गाने पर अक्षय कुमार ने बॉलीवुड की मशहूर डांसर नोरा फतेही संग 'सेक्सी' रील बनाई है, जिस पर अब यूजर्स के खूब कमेंट्स आ रहे हैं.

खूब वायरल हो रहा वीडियो

अक्षय कुमार ने फिल्म सेल्फी से रिलीज हुए सॉन्ग 'कुड़िए नी तेरी वाइब' बनाई हैं, उसमें वह काले रंग के कॉस्ट्यूम में दिख रहे हैं और वहीं नोरा फतेही हाइलाइट ग्रीन सेक्सी ड्रेस में अपने लटके झटके दिखाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में अक्षय कुमार फुल एनर्जी में डांस कर रहे हैं. वहीं, नोरा अपने दिलकश और कातिलाना अंदाज में फैंस के दिलों पर वार कर रही हैं. इस वीडियो पर लाखों में व्यूज आ चुके हैं.

यूजर्स के कमेंट्स

कई यूजर्स हैं जो अपने चहेते स्टार अक्षय कुमार के इस वीडियो को खूब लाइक कर कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ट्विंकल मैम, अक्षय सर को कुछ मत कहना प्लीज'. एक अन्य यूजर लिखता है, 'ट्विंकल मैम, लोकेशन पूछ रही हैं, वाइब बढ़ानी है. वहीं, कई यूजर्स हैं जो अक्षय और नोरा की जोड़ी को कमाल बता रहे हैं.

सेल्फी के बारे में जानें

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में नुसरत भरूचा और डायना पेंटी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है और फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. फिल्म में अक्षय कुमार एक रॉकस्टार तो इमरान एक पुलिस वाले के किरदार में हैं. दोनों के बीच ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर इतना बवाल हो जाता है कि पूरे देश में इन दोनों की लड़ाई की खबर फैल जाती है. फिल्म में अक्षय कैसे अपना ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करेंगे, यह फिल्म में पता चलेगा.

ये भी पढे़ं : Mrunal Thakur in Selfiee : अक्षय की 'सेल्फी' में 'सीता रामम' एक्ट्रेस मृणाल का दिखा फायर अंदाज, फैंस बोले- कुड़िये नी तेरी वाइब

ABOUT THE AUTHOR

...view details