हैदराबाद :अक्षय कुमार की इस साल अभी कई और फिल्में रिलीज होनी है. हाल ही में एक्टर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा. यह फिल्म अक्षय कुमार की फ्लॉप लिस्ट में शुमार हो गई है. अब अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म रक्षा बंधन की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. इसी के साथ अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से चैलेंज ले लिया है. बता दें, यह दोनों ही फिल्म एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
'रक्षा बंधन' की रिलीज डेट का एलान
अक्षय कुमार ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर फिल्म रक्षा बंधन का एक टीजर छोड़ा है, जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया है. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल रॉय ने किया है. इससे पहले अक्षय कुमार के साथ उन्होंने 'अतरंगी रे' की थी.
रक्षा बंधन बनाम लाल सिंह चड्ढा