OMG 2 Trailer Date OUT : सेंसर बोर्ड के हरी झंडी देते ही OMG 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान, जानें कब आएगा - Akshay Kumar
OMG 2 Trailer Date OUT : अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ओएमजी 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है. अक्षय कुमार ने खुद बताया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा.
अक्षय कुमार
By
Published : Aug 1, 2023, 4:54 PM IST
|
Updated : Aug 1, 2023, 5:12 PM IST
हैदराबाद : अक्षय कुमार की अपकमिंग मच अवेटेड फिल्म ओह माय गॉड 2 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. अक्षय कुमार पहली बार महादेव के किरदार में नजर आएंगे, जिसे लेकर फैंस बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं. हाल ही में फिल्म को सेंसर बोर्ड से 'ए' सर्टिफिकेट मिला है. यानि फिल्म को एडल्ट कैटेगरी का टैग दिया गया. इस बीच अक्षय कुमार और मेकर्स को राहत मिली है. मेकर्स को डर था कि क्या उनकी यह फिल्म तय डेट पर रिलीज हो पाएगी भी या नहीं. अब सेंसर बोर्ड के फैसले के बाद मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट का खुलासा कर दिया है. वहीं, अक्षय कुमार ने भी बताया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा.
कब रिलीज होगा ओएमजी 2 का ट्रेलर?
अक्षय कुमार ने 1 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट के साथ अक्षय कुमार ने फिल्म से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है. साथ ही बताया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा. अक्षय कुमार ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, विश्वास रखने के लिए आभार, कल रिलीज होगा ओएमजी 2 का ट्रेलर. बता दें, फिल्म ओएमजी 2 का ट्रेलर कल यानि 2 अगस्त को रिलीज होगा. बता दें, फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 35 मिनट और 10 सेकंड का है.
OMG 2 के बारे में जानें
रोड टू संगम, चीर हरण और गलिग जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर अमित राय ने पहली बार किसी बड़े एक्टर की फिल्म को बनाया है. वहीं, फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार कर चुके एक्टर अरुण गोविल फिल्म ओएमजी 2 में भगवान राम के रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.