दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म 'पृथ्वीराज' का नाम बदला, इस नाम से होगी रिलीज - Miss Universe Manushi Chhillar

अक्षय कुमार मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर सुर्खियों में हैं. रिलीज से पहले फिल्म मेकर्स ने बड़ी घोषणा की है.

etv bharat
पृथ्वीराज

By

Published : May 27, 2022, 6:28 PM IST

मुंबईःबॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है. डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्दारा निर्देशित 'पृथ्वीराज' का नाम अब चेंज कर 'सम्राट पृथ्वीराज' कर दिया गया है. अब फिल्म 3 जून को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. बता दें कि डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्दारा निर्देशित फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर संयोगिता की रोल में नजर आएंगी.

'सम्राट पृथ्वीराज चौहान' के जीवन पर बेस्ड फिल्म में में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, सोनू सूद और मानव विज भी दिखाई देंगे. गौरतलब है कि यशराज प्रोडक्शन में बनी फिल्म 3 जून को सिनेमा घरों में रिलीज होने को है. रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रहा था वैसे-वैसे करणी सेना के विरोध के स्वर भी तेज होते जा रहे थे. ऐसे में मेकर्स ने खबर है कि फिल्म मेकर्स ने फिल्म का नाम बदल दिया है फिल्म का नाम अब 'सम्राट पृथ्वीराज' कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- तो क्या KGF 3 में यश संग ताबड़तोड़ एक्शन दिखाएंगे ऋतिक रोशन?

इसके साथ ही फिल्म मेकर्स ने कथित तौर पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा अध्यक्ष और महाराष्ट्र अध्यक्ष को शुक्रवार को अपने निर्णय को लेकर पत्र लिखा है, जिसमें अवगत कराया गया है कि फिल्म का नाम बदलकर 'सम्राट पृथ्वीराज' कर दिया गया है. गौरतलब है कि करणी सेना ने फिल्म मेकर्स से मांग की थी कि, फिल्म के टाइटल में पृथ्वीराज चौहान के आगे सम्राट लगाएं. वहीं, 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details