हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के हेयर ड्रेसर मिलन जाधव का निधन हो गया है. मिलन पिछले 15 साल से अक्षय कुमार के लिए काम कर रहे थे. अक्षय ने सोशल मीडिया पर आंखे नम कर देने वाला एक पोस्ट साझा किया है.
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा है, आप अपने फंकी हेयर स्टाइल और आकर्षक मुस्कान के साथ भीड़ से अलग दिखे, हमेशा सुनिश्चित किया कि मेरा एक बाल भी खराब न हो, सेट का जीवन, मेरे हेयर ड्रेसर 15 साल से अधिक समय से ... मिलन जाधव. फिर भी यकीन नहीं होता कि आप हमें छोड़कर चले गए, मैं आपको मिस करूंगा मिलानो..ओम शांति'.
मिलन जाधव बॉलीवुड और टॉलीवुड में 15 सालों से एक्टर्स को तैयार कर रहे थे. उन्होंने अजय देवगन, संजय दत्त और बॉबी देओल समेत कई एक्ट्रेस और एक्टर्स के लिए काम किया है. मिलन सोशल मीडिया पर एक्टिव थे और इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपना आखिरी पोस्ट 7 फरवरी 2022 को शेयर किया था.