दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Akshay Kumar's Son: खिलाड़ी कुमार को अपने 'Angrez Puttar' को बर्थडे विश करना पड़ा महंगा, ट्रोलर्स बोले- अंग्रेज पुत्तर क्यूं ? - अक्षय कुमार के बेटे आरव का जन्मदिन

Akshay Kumar's Son: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार के लाडले बेटे का आज जन्मदिन है. खिलाड़ी कुमार ने बेटे को एक खास अंदाज में बेटे को बर्थडे विश किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 5:55 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 6:20 PM IST

मुंबई: 'ओएमजी' एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के लाडले बेटे आरव का आज, 15 सितंबर को अपना 21वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर खिलाड़ी कुमार ने अपने बेटे को एक खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

अक्षय कुमार ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की शानदार तस्वीर शेयर कर उसे बर्थडे विश किया है. उन्होंने तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा है, 'हाय मेरे अंग्रेज पुत्तर. आज आपके केक पर मोमबत्तियों की संख्या 21 हो गई है. मेरे लिए तुम हमेशा वह लिटिल वन होंगे जो मेरी गोद में कूदा करता है. अपने दिन का आनंद लो मेरे बेटे, अब तुम कानूनी रूप से वह सब कुछ कर सकते हो. हालांकि मुझे संदेह है कि आप पहले से ही ऐसा कर रहे हैं. लव यू, आरव. आपका प्राउड डैड.'

खिलाड़ी कुमार के इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सितारों ने भी स्टार किड को जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं. बॉलीवुड एक्टरस रितेश देशमुख, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना, चंकी पांडे समेत कई लोगों ने आरव को बर्थडे विश किया है.

ट्रोलर्स के निशाने पर आए खिलाड़ी कुमार
वहीं, एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक्टर को अपने 'अंग्रेज पुत्तर' को बर्थडे विश करना महंगा पड़ा गया है. इस शब्द के कारण खिलाड़ी कुमार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. देखिए ट्रोलर्स के कमेंट्स...

इससे पहले आज, ट्विंकल ने आरव के बचपन की एक पुरानी तस्वीर भी साझा की और अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी. आरव के बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 15, 2023, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details