हैदराबाद :बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने खास अंदाज में फैंस को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव पर शुभकामनाएं दी हैं. एक्टर के फैंस को उनकी पोस्ट का इंतजार था और देर-सवेर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर देशभक्ति वाली पोस्ट साझा कर दी.
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर देशभक्ति से लबरेज एक तस्वीर साझा कर फैंस को 75वें स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं दी है. इस पोस्ट के साथ अक्षय कुमार ने लिखा है, 'स्वतंत्रता की कीमत इतने बलिदान देकर जानी है, चलिए हमेशा इस आजादी का जश्न मनाएं, Happy #IndependenceDay, #Indiaat75.
अक्षय कुमार की इस पोस्ट पर एक घंटे के अंदर 3,71,052 लाइक आ चुके हैं. एक्टर के फैंस भी उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं. अक्षय कुमार को इंस्टाग्राम पर 62 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. बता दें, अक्षय कुमार भारत में इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिनके इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं.