मुंबई: जिंदगी का नियम हार और जीत के साथ बंधा हुआ है और फिल्मों का हिट और फ्लॉप के साथ...ऐसे में अक्षय कुमार के सितारे अभी अस्त चल रहे हैं. लिहाजा खिलाड़ी भईया की पृथ्वीराज चौहान, रक्षाबंधन की फ्लॉप के बाद खबर है कि उन्होंने आनंद एल राय की फिल्म 'गोरखा' छोड़ दी है. फिल्म में एक्टर भारतीय सेना के गोरखा रेजिमेंट की रोल में नजर आने वाले थे. एक्टर के फर्स्ट लुक को फैन्स ने काफी पसंद किया था. फिल्ममेकर ने इस विषय में बड़ा खुलासा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जानकारी के अनुसार फिल्ममेकर आनंद एल राय ने फिल्म के ठंडे बस्ते में जाने की पुष्टि कर दी है. अक्षय कुमार ने 'गोरखा' फिल्म करने से मना कर दिया है. हालांकि आनंद एल राय ने खुलासा करते हुए बताया है कि कुछ टेक्निकल दिक्कतों के साथ ही तथ्यात्मक स्पष्टीकरण को लेकर उन्होंने फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. फिल्ममेकर के अनुसार फिल्म को किसी टेक्निकल कारण से आगे बढ़ाया जा रहा है.