हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बीते दिन शुक्रवार (28 अप्रैल) को अपनी अपकमिंग फिल्म 'राम सेतु' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया था. अक्षय कुमार की फिल्म का यह पोस्टर फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. इसी के साथ अक्षय कुमार इस पोस्टर से ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गये हैं. यूजर्स ने पोस्टर में बड़ी गलती नोटिस की है और अब यूजर्स ने अक्षय कुमार और फिल्म मेकर की सोशल मीडिया पर खूब फजीहत कर रखी है.
क्या गलती है पोस्टर में ?
दरअसल, अक्षय कुमार ने जो पोस्टर शेयर किया है, वो देखने में तो बहुत खूबसूरत लगता है, लेकिन इसमें यूजर्स को बड़ी गलती नजर आई है. आप पोस्टर में देखेंगे कि अक्षय कुमार हाथ में मशाल लिए खड़े हैं और वहीं उनकी बगल में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने तेज फ्लेश वाली टॉर्च हाथ में पकड़ी हुई है. अब यूजर्स पूछ रहे हैं भैया जब हीरोइन के पास इतनी फास्ट टॉर्च है, तो फिर मशाल की क्या जरूरत पड़ गई'.
वहीं यूजर्स का कहा कहना है कि अक्षय ने 'राम सेतु' का पोस्टर फिल्म National Treasure से कॉपी किया है. अब ट्रोल्स पोस्टर की इस गलती पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.