दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'राम सेतु' का पोस्टर जारी कर फंसे अक्षय कुमार, यूजर्स ने पकड़ी ये बड़ी गलती - राम सेतु फर्स्ट लुक पोस्टर

अक्षय कुमार ने इधर फिल्म राम सेतु का फर्स्ट लुक जारी किया और यूजर्स ने पोस्टर में गलती पकड़ ली. अब यूजर्स फिल्म मेकर और अक्षय की जमकर फजीहत कर रहे हैं.

akshay kumar
'राम सेतु'

By

Published : Apr 29, 2022, 3:34 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बीते दिन शुक्रवार (28 अप्रैल) को अपनी अपकमिंग फिल्म 'राम सेतु' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया था. अक्षय कुमार की फिल्म का यह पोस्टर फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. इसी के साथ अक्षय कुमार इस पोस्टर से ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गये हैं. यूजर्स ने पोस्टर में बड़ी गलती नोटिस की है और अब यूजर्स ने अक्षय कुमार और फिल्म मेकर की सोशल मीडिया पर खूब फजीहत कर रखी है.

क्या गलती है पोस्टर में ?

दरअसल, अक्षय कुमार ने जो पोस्टर शेयर किया है, वो देखने में तो बहुत खूबसूरत लगता है, लेकिन इसमें यूजर्स को बड़ी गलती नजर आई है. आप पोस्टर में देखेंगे कि अक्षय कुमार हाथ में मशाल लिए खड़े हैं और वहीं उनकी बगल में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने तेज फ्लेश वाली टॉर्च हाथ में पकड़ी हुई है. अब यूजर्स पूछ रहे हैं भैया जब हीरोइन के पास इतनी फास्ट टॉर्च है, तो फिर मशाल की क्या जरूरत पड़ गई'.

वहीं यूजर्स का कहा कहना है कि अक्षय ने 'राम सेतु' का पोस्टर फिल्म National Treasure से कॉपी किया है. अब ट्रोल्स पोस्टर की इस गलती पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

बता दें, अक्षय कुमार, नुसरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म 'राम सेतु' इस साल दिवाली के मौकै पर रिलीज होगी. फिल्म का डायरेक्शन डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी नहीं किया है.

क्या है फिल्म की कहानी ?

फिल्म में डायरेक्टर यह बताने की कोशिश करेगा कि राम सेतु असल में है या फिर यह कोई मनगढ़त कहानी है. इस दौरान फिल्म में कई रोमांचक मोड़ भी दिखाए जाएंगे. इस फिल्म की शूटिंग इस साल जनवरी में खत्म हुई थी, जिसकी जानकारी अक्षय कुमार ने फिल्म की टीम के साथ एक फोटो शेयर कर दी थी.

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ ने ब्लू बिकिनी अवतार में ढाया कहर, प्रियंका चोपड़ा भी बोलीं- हॉट

ABOUT THE AUTHOR

...view details