हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने ट्वीट में भारतीय जवानों पर कमेंट कर बुरी फंस गई हैं. गौरतलब है कि हाल ही में उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों को लागू करने के लिए एक बयान जारी किया था. एक्ट्रेस ने कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के इस वीडियो पर 'अपमानजनक' कमेंट किया था. सोशल मीडिया पर घोर आलोचना के बाद एक्ट्रेस को खुलेतौर पर माफी मांगनी पड़ी. अब बॉलीवु़ड एक्टर अक्षय कुमार ने भी एक्ट्रेस के इस आपत्तिजनक ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए नाराजगी व्यक्त की है.
वो हैं तो आज हम हैं-अक्षय कुमार
ऋचा के ट्वीट पर अक्षय कुमार ने रिेएक्ट करते हुए लिखा है, 'यह देखकर दुख हुआ, हमें कोई भी चीज हमारी भारतीय सेना के प्रति अकृतज्ञ (एहसान फरामोश) नहीं बना सकती है, वो हैं तो आज हम हैं'.
ऋचा को मांगनी पड़ी थी माफी
ऋचा चड्ढा के गलवान पर आपत्तिजनक ट्वीट से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और यूजर्स एक्ट्रेस के इस ट्वीट को शहीदों के अपमान से जोड़कर देख रहे हैं. ऐसे में मामले की बढ़ती गंभीरता को देख एक्ट्रेस ने माफी मांगते हुए कहा है, 'मेरा उद्देश्य सेना का अपमान करने का नहीं था'.
ऋचा चड्ढा ने उड़ाया था भारतीय सैनिकों का मजाक?
दरअसल, ऋचा ने कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर कमेंट कर लिखा था, 'गलवान हाय कह रहा है'. इसके बाद बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्ट्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने एक ट्वीट जारी कर लिखा है, 'ऋचा चड्ढा जैसी 3rd grade बॉलीवुड अदाकारा ओछे पब्लिसिटी स्टंट के लिये भारतीय सेना का अपमान कर रही हैं, @RichaChadha कांग्रेस और राहुल गांधी की उपासक हैं, इसलिए उनके इस ट्वीट में भारत विरोधी सोच साफ नजर आती है, मैं मुंबई पुलिस से से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करता हूं'.
'जवानों का अपमान करना ठीक नहीं'
वहीं, मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने एक और ट्वीट में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के कमेंट को शर्मनाक बताया था. सिरसा ने कहा था कि एक्ट्रेस को इसे जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए. हमारे सशस्त्र बलों का इस तरह से अपमान करना उचित नहीं है'.
ऋचा चड्ढा का वर्कफ्रंट
बता दें, ऋचा चड्ढा ने अपने को-स्टार अली फजल से बीती 4 अक्टूबर को शादी अंदाज में निकाह किया था. दोनों फिल्म 'फुकरे' के बाद से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. ऋचा के बारे में बता दें कि वह राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. इससे पहले भी वह कई बार अपने बयानों के चलते सुर्खियों में आ चुकी हैं. ऋचा को पिछली बार फिल्म 'लाहौर कॉन्फिडेंशियल' (2021) में देखा गया था.
ये भी पढे़ं : रणबीर-आलिया की बेटी राहा पर प्रियंका चोपड़ा ने लुटाया प्यार, खूब दिया आशीर्वाद