मुंबई:सुपर स्टार अक्षय कुमार इन दिनों पर्दे पर अपना जलवा नहीं दिखा पा रहे हैं. अपकमिंग फिल्में और ओटीटी की शूटिंग में व्यस्ता के बीच वे अपने क्लोथिंग कारोबार और उसके आउटलेट प्रमोशन पर फोकस कर रहे हैं. एक्टर ने अपने नये आउटलेट के लॉन्चिंग से संबंधित एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
एक्टर अक्षय कुमार ने कारोबारी मनीष मंधाना के साथ मिलकर अपना नया एथलीजर ब्रांड फोर्स IX नाम से लॉन्च किया है. मुंबई में उन्होंने इस का एक शानदार आउटलेट खोला है. इवेंट के अवसर पर अक्षय शोरूम के बाद फैंस के सामने पोज देते दिख रहे हैं. कंपनी की ओर से स्वेट शर्ट, हुडी, टी-शर्ट, डेनिम, चिनोज, शॉर्ट्स और नाइटवियर मुख्य रूप से उपलब्ध है. वहीं आने वाले समय में कुछ और प्रोडक्ट्स जैसे बेल्ट्स, कैप्स, ट्रैवल एक्सेसरीज, जूते और घड़ियां को लाने की तैयारी की जा रही है. प्रमोशन इवेंट के दौरान एक्टर ने फैंस से अपने ब्रांड के बारे में खुलकर बातें की.