हैदराबाद : Raksha Bandhan Trailer OUT: अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है. इससे पहले एक्टर ने फिल्म से जुड़े पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. इस साल अभी कई और फिल्में रिलीज होनी है. हाल ही में एक्टर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा. यह फिल्म अक्षय कुमार की फ्लॉप लिस्ट में शुमार हो गई है. अब अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'रक्षा बंधन' से उम्मीद लगा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया था. अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से चैलेंज ले लिया है. बता दें, यह दोनों ही फिल्म एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
ट्रेलर में क्या है ?
बता दें कि, फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट का है और इसमें अक्षय कुमार एक बेहतरीन भाई की रोल में दिखाई दे रहे हैं. वहीं, फिल्म का नया पोस्टर अक्षय कुमार ने शेयर किया था, जिसमें वह अपनी ऑनस्क्रीन बहनों के साथ नजर आ रहे थे. अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. 'रक्षा बंधन' फिल्म का निर्देशन आनंद एल रॉय ने किया है. इससे पहले अक्षय कुमार के साथ उन्होंने 'अतरंगी रे' की थी.
रक्षा बंधन बनाम लाल सिंह चड्ढा
बता दें, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'रक्षा बंधन' और आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इस साल 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगी. ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म को ज्यादा खतरा है, क्योंकि आमिर के फैंस को लंबे समय से 'लाल सिंह चड्ढा' का इंतजार है. वहीं, अक्षय की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्में फैंस का मोहभंग कर रही हैं.