मुंबई:बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को हाल ही में उनकी फिल्म 'मिशन रानीगंज' की हाल ही में स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें अक्षय कुमार के साथ फिल्म के प्रोड्युसर जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख के साथ देखा गया. मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म एक पीरियड सर्वाइवल थ्रिलर है जिसमें परिणीति चोपड़ा लीड रोल प्ले कर रही हैं. मिशन रानीगंज सिनेमागरों में 6 अक्टूबर को रिलीज होगी.
स्क्रीनिंग में स्पॉट हुए अक्षय, जैकी भगनानी और दीपशिखा
अक्षय कुमार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' का ऑफिशियल टीजर जारी किया. यह प्रोजेक्ट, जिसे सर्वाइवल थ्रिलर माना जा रहा है, खनन इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल की रीयल लाइफ की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 1989 में रानीगंज कोलफील्ड्स में फंसे खनिकों को बचाया था. फिल्म में लीड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हैं, 'मिशन रानीगंज' की स्क्रीनिंग 13 सितंबर, बुधवार को मुंबई में रखी गई थी.