दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Akshay Kumar: 'मिशन रानीगंज' की स्क्रीनिंग पर स्पॉट हुए 'खिलाड़ी' और जैकी भगनानी, जानें कब होगा ट्रेलर रिलीज? - अक्षय जैकी दीपशिखा ऑन मिशन रानीगंज स्क्रीनिंग

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' की हाल ही में स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें अक्षय के साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख को स्पॉट किया गया.

Mission Raniganj Screening
'मिशन रानीगंज' की स्क्रीनिंग पर स्पॉट हुए अक्षय और जैकी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 7:35 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को हाल ही में उनकी फिल्म 'मिशन रानीगंज' की हाल ही में स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें अक्षय कुमार के साथ फिल्म के प्रोड्युसर जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख के साथ देखा गया. मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म एक पीरियड सर्वाइवल थ्रिलर है जिसमें परिणीति चोपड़ा लीड रोल प्ले कर रही हैं. मिशन रानीगंज सिनेमागरों में 6 अक्टूबर को रिलीज होगी.

स्क्रीनिंग में स्पॉट हुए अक्षय, जैकी भगनानी और दीपशिखा
अक्षय कुमार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' का ऑफिशियल टीजर जारी किया. यह प्रोजेक्ट, जिसे सर्वाइवल थ्रिलर माना जा रहा है, खनन इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल की रीयल लाइफ की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 1989 में रानीगंज कोलफील्ड्स में फंसे खनिकों को बचाया था. फिल्म में लीड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हैं, 'मिशन रानीगंज' की स्क्रीनिंग 13 सितंबर, बुधवार को मुंबई में रखी गई थी.

बॉलीवुड के खिलाड़ी को हाल ही में एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और उनकी बहन दीपशिखा देशमुख के साथ देखा गया था, जब वह टीनू सुरेश देसाई डायरेक्टेड फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. अक्षय-परिणीति के अलावा फिल्म में कुमुंद मिश्रा, राजेश शर्मा, पवन शर्मा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, दिब्येंदु भट्टाचार्य और वरुण बडोला सहित कई स्टार कलाकार शामिल हैं.

मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन रानीगंज पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर के तहत वाशु भगनानी, जैकी भगानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने प्रोड्यूस की हैं. 'मिशन रंजीगंज' 6 अक्टूबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर कुछ ही दिनों में रिलीज होगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details