मुंबई :बॉलीवुड का एक्स कपल अक्षय कुमार और रवीना टंडन को लंबे अरसे बाद एक साथ देखा गया है. दोनों ही स्टार एक फैशन इवेंट में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां, अक्षय कुमार और रवीना टंडन को ब्रेकअप के बाद पहली बार साथ में देखा गया था. वहीं, इस शो में खास बात यह भी रही कि अक्षय कुमार की एक और एक्स गर्लफ्रेंड और खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी मौजूद थी. अब जिस-जिसने एक ही इवेंट में इस पूर्व एक्स कपल को साथ में देखा, वो देखता ही रह गया. अब सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और रवीना टंडन का वो वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय कुमार रवीना टंडन को गले लगाते दिख रहे हैं.
बता दें, अक्षय कुमार, रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी इस इवेंट में फुल ऑफ फैशनेबल लुक में पहुंचे थे. यहां, रवीना टंडन और अक्षय कुमार एक ही स्टेज पर बात भी करते नजर आए. इस इवेंट में एक ऐसा भी पल आया जब अक्षय कुमार ने एक्स गर्लफ्रेंड रवीना को प्यार से गले लगाया. वहीं, इस महफिल में अपने ग्लैमर का तड़का लगाने शिल्पा शेट्टी भी पहुंची थी.