WATCH: मुंबई की ट्रैफिक से बचने के लिए जब मेट्रो में गुपचुप पहुंचे अक्षय कुमार, पहचान नहीं पाएंगे आप - अक्षय कुमार मेट्रो
Akshay Kumar Mumbai Metro: बॉलीवुड 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने अपनी लग्जरी कार छोड़ मुंबई मेट्रो में यात्रा की. खिलाड़ी कुमार के मेट्रो सवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वायरल वीडियो...
मुंबई: अक्षय कुमार अपने एक्टिंग के अलाव फिटनेस और पंक्चुअलिटी के लिए काफी फेमस है. पर्सनल हो या फिर प्रोफेशनल, वो अपने काम समय से खत्म करते है. समय के पक्के रहने वाले अक्षय कुमार को आज, 11 जनवरी को मेट्रो की सवारी करते हुए देखा गया है. खिलाड़ी कुमार की मेट्री की सवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्टर की सिम्पलिसिटी ने फैंस का दिल जीत लिया है.
अक्षय कुमार के एक फैन ने पेज ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मेट्रो में यात्रा करते हुए अक्षय कुमार का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वे व्हाइट स्नीकर्स और मैचिंग टोपी के साथ एक शानदार ऑल-ब्लैक आउटफिट पहने हुए दिख रहे हैं. उन्होंने अपनी पहचान छिपाने के लिए फेस मास्क पहन रखा है.
मेट्रो में वे अकेले नहीं थे, बल्कि फिल्म प्रोड्यूसर दिनेश विजान भी उनके साथ थे. मेट्रो में दोनों को बात करते देखा गया. हालाकि उन्हें कोच के अंदर मौजूद किसी को भी रोके बिना मेट्रो के अंदर बैठे देखा गया, लेकिन किसी ने मास्क के पीछे छिपे अक्षय कुमार को पहचान लिया है और उन्हें मेट्रो की सवारी करते हुए कैमरे में कैद कर लिया. दोनों फिल्मी सितारों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
यह पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार को मेट्रो में यात्रा करते हुए देखा गया. इससे पहले भी वे मेट्रो की सवारी करते हुए कैमरे में कैद किया गया है. पिछले साल फरवरी में उन्हें इमरान हाशमी के साथ कैप्चर किया गया था. उस दौरान वे अपनी फिल्म सेल्फी का प्रमोशन कर रहे थे. हालांकि उस समय, दोनों स्टार्स सिक्योरिटी के साथ मुंबई मेट्रो स्टेशन के अंदर पहुंचे थे.