दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Akshay Kumar: उत्तराखंड के बाद 'शंकरा' की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे 'खिलाड़ी' कुमार, जामा मस्जिद से तस्वीरें वायरल - दिल्ली में शंकरा की शूटिंग

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार को सोमवार को दिल्ली के जामा मस्जिद के पास देखा गया. मिस्टर खिलाड़ी अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए जामा मस्जिद पहुंचे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 5, 2023, 4:40 PM IST

मुंबई:उत्तराखंड के बाद बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. सोमवार को खिलाड़ी कुमार को जामा मस्जिद के पास स्पॉट किया गया, जहां फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. एक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सोमवार को अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म शंकरा की शूटिंग के लिए दिल्ली के जामा मस्जिद पहुंचे. वायरल वीडियो में मिस्टर खिलाड़ी डार्क ग्रे शर्ट और ब्लू पैंट में नजर आ रहे हैं. जैसे ही फैंस ने अक्षय को देखा, उन्होंने उनके लिए चीयर किया. एक दुकान की ओर जाते हुए उन्होंने लोगों का हाथ भी हिलाकर उनका अभिनंदन भी किया. बाद में अपनी कार की ओर बढ़ते हुए अक्षय ने फिर लोगों का अभिवादन किया. अक्षय के कार में बैठते ही लोगों को उन्हें पुकारते हुए सुना गया. उनके साथ अक्षय की सिक्यॉरिटी टीम भी नजर आई.

दिल्ली से पहले अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे थे, जहां उन्होंने केदारनाथ, बद्रीनाथ और जागेश्वर धाम में आशीर्वाद लिया और कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने पूजा-अर्चना की. केदारनाथ मंदिर के दर्शन के बाद अक्षय ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की. सीएम धामी ने अभिनेता को पारंपरिक शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया.

बैठक के दौरान सीएम और अक्षय ने उत्तराखंड को एक नए फिल्म इंडस्ट्री हब के रूप में विकसित करने के बारे में चर्चा की. अक्षय ने सीएम के साथ केदारनाथ धाम जाने का अपना अनुभव भी साझा किया. इतना ही नहीं, एक्टर ने केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा भी की.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details