मुंबई:उत्तराखंड के बाद बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. सोमवार को खिलाड़ी कुमार को जामा मस्जिद के पास स्पॉट किया गया, जहां फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. एक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोमवार को अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म शंकरा की शूटिंग के लिए दिल्ली के जामा मस्जिद पहुंचे. वायरल वीडियो में मिस्टर खिलाड़ी डार्क ग्रे शर्ट और ब्लू पैंट में नजर आ रहे हैं. जैसे ही फैंस ने अक्षय को देखा, उन्होंने उनके लिए चीयर किया. एक दुकान की ओर जाते हुए उन्होंने लोगों का हाथ भी हिलाकर उनका अभिनंदन भी किया. बाद में अपनी कार की ओर बढ़ते हुए अक्षय ने फिर लोगों का अभिवादन किया. अक्षय के कार में बैठते ही लोगों को उन्हें पुकारते हुए सुना गया. उनके साथ अक्षय की सिक्यॉरिटी टीम भी नजर आई.