अक्षय कुमार और अरशद वारसी पर लारा दत्ता ने जब चलाया चाबुक, 'Madness' के साथ 'Welcome to the Jungle' की शूटिंग शूरू - अक्षय कुमार वेकलम टू द जंगल
Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपने अपकमिंग फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' के सेट से एक क्लिप साझा की. वीडियो में खिलाड़ी कुमार के साथ फिल्म के अन्य कास्ट भी नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो...
मुंबई: अक्षय कुमार, जिन्हें आखिरी बार ओएमजी-2 में देखा गया था, अपनी अगली फिल्म 'वेकलम टू द जंगल' की शूटिंग में व्यस्त हैं. बुधवार को खिलाड़ी कुमार ने सेट से एक झलक शेयर की है.
अक्षय कुमार की कॉमिक फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग शुरू हो गई है. उन्होंने फिल्म के सेट से एक वीडियो पोस्ट करके फिल्म के फन मोमेंट की एक झलक दिखाई है. वीडियो में, ऐसा लगता है कि सभी केरेक्टर्स लारा दत्ता के किरदार के साथ एक ट्रेनिंग सीन शूट कर रहे हैं.
अक्षय कुमार ने क्लिप साझा करते हुए लिखा है, 'जैसे ही हम वेलकम टू द जंगल की शूटिंग शुरू किया, वैसे ही मस्ती और पागलपन शुरू हो गया. मजेदार और पागलपन भरी सभी चीजों से भरपूर इस रोलर कोस्टर के लिए आपकी शुभकामनाओं की आवश्यकता होगी.'
वेलकम टू द जंगल वेलकम फिल्म फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. अहमद खान की निर्देशित और फिरोज ए. नाडियाडवाला की निर्मित इस फिल्म में रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक हैं. इनके अलावा कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, सयाजी शिंदे, मुकेश तिवारी, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा और वृहि कोडवारा भी नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट की अभी घोषणा नहीं की गई है.
इस फिल्म के अलावा खिलाड़ी कुमार तमिल ड्रामा 'सोरारई पोटरू' के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगे. यह फिल्म 16 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. अक्षय के पाइपलाइन में 'बड़े मियां छोटे मियां' और एक कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' भी है.