मुंबई: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने रविवार (28 मई) को बद्रीनाथ धाम और जागेश्वर धाम के दर्शन किए. इस दौरान एक्टर को अपनी सुरक्षा टीम के साथ देखा गया. एक्टर ने अपने धार्मिक यात्रा की कुछ अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है.
अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर महामृत्युंजय मंत्र के साथ बद्रीनाथ धाम की तस्वीर साझा की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'जागेश्वर धाम.' तस्वीर में अक्षय हाई सिक्यूरिटी के बीच नजर आ रहे है. पोस्ट पर उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन को 'हर-हर महादेव' से भर दिया है. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया है, 'अब आपकी सारी फिल्में हिट हो जाएगी. महादेव के दरबार में आने के बाद विराट कोहली फॉर्म में आ गए तो आपकी फिल्में भी हिट हो जाएगी.'
मिस्टर खिलाड़ी ने इससे पहले अपनी हेलीकॉप्टर राइड की एक वीडियो पोस्ट की, जिसके कैप्शन में लिखा, 'देवभूमि उत्तराखंड में शूटिंग का सौभाग्य. श्री बद्रीनाथ धाम के रास्ते में. बिल्कुल अद्भुत. कोई शब्द नहीं है. जय बदरी विशाल.' वीडियो के बैकग्राउंड में 'श्री हरि स्तोत्रम्' सुना जा सकता है.