मुंबई:रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट शेयर कर रहे हैं. जिससे फैंस काफी सरप्राइज होने के साथ ही एक्साइटेड भी रहते हैं. सिंघम अगेन में दीपिका और टाइगर के लुक के बाद अब फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया गया है. अक्षय का यह फर्स्ट लुक सूर्यवंशी के 2 साल पूरे होने पर शेयर किया गया है.
सूर्यवंशी के हुए दो साल पूरे
अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के दो साल पूरे होने पर एक्टर ने फैंस के लिए रोहित की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. रोहित शेट्टी का पुलिस यूनिवर्स बढ़ता जा रहा है. फैंस को आए दिन फिल्म से जुड़ा कोई न कोई सरप्राइज देखने को मिलता है. जिससे फैंस काफी एक्साइटेड भी रहते हैं कि अब फिल्म से जुड़ा और क्या सामने आने वाला है. यह तो तय है कि सिंघम अगेन सितारों से सजी एक फिल्म है, जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.