मुंबई:बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी लाजवाब फिल्मों में लाजवाब एक्टिंग की वजह से अक्सर तारीफ पाते रहते हैं, मगर इस बार केस अलग है. दरअसल सोशल मीडिया पर खिलाड़ी एक्टर पर जमकर आलोचनाओं की बौछार हो रही है. वीडियो में उनके साथ दिशा पाटनी, मौनी रॉय के साथ अन्य सितारे भी नजर आ रहे हैं. शेयर्ड उत्तरी अमेरिका दौरे से पहले एक प्रमोशनल वीडियो को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
Akshay Shoe On India Map : अक्षय कुमार ने कर दी ये बड़ी गलती, भड़के यूजर्स बोले- अपना पैर तो देखो... - अक्षय कुमार खबर
अक्षय कुमार से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत के मैप पर चलते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह भारत के नक्शे पर चलते हुए नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर विवादास्पद वीडियो अपलोड किया था. अक्षय की पोस्ट पर नेटिजन्स का गुस्सा भड़क उठा, जिन्होंने तुरंत इसे भारत के नक्शे का अनादर करार देते हुए उनको लपेटे में ले लिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा एंटरटेनर्स उत्तरी अमेरिका में सौ प्रतिशत शुद्ध देसी मनोरंजन लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अपनी सीट बेल्ट बांध लें, हम मार्च में आ रहे हैं.
वीडियो में अभिनेत्री दिशा पटानी, मौनी रॉय, नोरा फतेही और सोनम बाजवा भी हैं. वह भारत के नक्शे पर चलते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो इस साल मार्च में नॉर्थ अमेरिका टूर ऑफ द स्टार्स को प्रमोट करने के लिए बनाया गया है. वीडियो का बैकलैश काफी अलग है. कुछ नेटिजन्स ने अक्षय की कनाडाई नागरिकता की ओर इशारा करते हुए उनकी वफादारी पर सवाल भी उठा दिए. अभिनेता ने पहले कहा था कि उन्होंने अपनी कनाडाई नागरिकता छोड़ने का फैसला किया है और भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है. (एजेंसी इनपुट)
यह भी पढ़ें:Angad Bedi Birthday : 'नोरा को धोखा, नेहा से शादी', 75 अफेयर के बाद आज इतने बच्चों के बाप हैं अंगद बेदी