मुंबई : अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सेल्फी' की ओपनिंग काफी निराशाजनक रही. एक दशक में अक्षय कुमार की यह पहली फिल्म है, जिसने पहले दिन सबसे कम कमाई की है. इससे पहले एक्टर की 'ओएमजी' (2010) फिल्म ऐसी फिल्म थी, जिसने अपने ओपनिंग पर सबसे कम कमाई थी. 'ओएमजी' (2010) की पहले दिन की कमाई 4.25 करोड़ रुपये थी. अक्षय की नई फिल्म ने 'ओएमजी' (2010) को पीछे छोड़ते हुए मात्र 2.55 करोड़ रुपये ही कमा पाई. वहीं, अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की असफलता का दोष खुद को दिया है.
एक इंटरव्यू में बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने बताया, 'जब उनकी एक के बाद एक फिल्में नहीं चलती हैं तो यही समय होता है कि वह बैठकर सोचें और खुद को बदलें.' उन्होंने कहा कि यह उनके लिए कोई नया दौर नहीं है. उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों की असफलता की जिम्मेदारी खुद ली हैं.
लगातार 16 फिल्में हुईं फ्लॉप- अक्षय
लगातार 3-4 फ्लॉप फिल्में दे चुके अक्षय ने कहा, 'ऐसा मेरे साथ पहली बार नहीं हो रहा है. मैंने अपने फिल्मी करियर में एक बार में 16 ऐसी फिल्में दी है, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. एक समय था जब मैंने लगातार 8 फिल्में कीं, लेकिन वो भी नहीं चलीं. और एक बार फिर मेरी ऐसी लगातार तीन-चार फिल्में हैं, जो नहीं चलीं. फिल्म का न चलना, यह आपकी अपनी गलती से होता है. दर्शक बदल गए हैं. आपको बदलने की जरूरत है. आपको अलग करने की जरूरत है.'