दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Akshay Kumar Reaction on Flop Films : लगातार फ्लॉप हो रहीं फिल्मों पर बोले अक्षय कुमार, '100 प्रतिशत यह मेरी गलती है' - अक्षय कुमार

बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रहीं फिल्मों पर बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार का रिएक्शन सामने आया है. अक्षय ने कहा कि अगर फिल्में नहीं चल रही हैं तो इसमें 100 प्रतिशत मेरी गलती है.

Akshay Kumar
अक्षय कुमार

By

Published : Feb 26, 2023, 11:25 AM IST

मुंबई : अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सेल्फी' की ओपनिंग काफी निराशाजनक रही. एक दशक में अक्षय कुमार की यह पहली फिल्म है, जिसने पहले दिन सबसे कम कमाई की है. इससे पहले एक्टर की 'ओएमजी' (2010) फिल्म ऐसी फिल्म थी, जिसने अपने ओपनिंग पर सबसे कम कमाई थी. 'ओएमजी' (2010) की पहले दिन की कमाई 4.25 करोड़ रुपये थी. अक्षय की नई फिल्म ने 'ओएमजी' (2010) को पीछे छोड़ते हुए मात्र 2.55 करोड़ रुपये ही कमा पाई. वहीं, अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की असफलता का दोष खुद को दिया है.

एक इंटरव्यू में बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने बताया, 'जब उनकी एक के बाद एक फिल्में नहीं चलती हैं तो यही समय होता है कि वह बैठकर सोचें और खुद को बदलें.' उन्होंने कहा कि यह उनके लिए कोई नया दौर नहीं है. उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों की असफलता की जिम्मेदारी खुद ली हैं.

लगातार 16 फिल्में हुईं फ्लॉप- अक्षय
लगातार 3-4 फ्लॉप फिल्में दे चुके अक्षय ने कहा, 'ऐसा मेरे साथ पहली बार नहीं हो रहा है. मैंने अपने फिल्मी करियर में एक बार में 16 ऐसी फिल्में दी है, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. एक समय था जब मैंने लगातार 8 फिल्में कीं, लेकिन वो भी नहीं चलीं. और एक बार फिर मेरी ऐसी लगातार तीन-चार फिल्में हैं, जो नहीं चलीं. फिल्म का न चलना, यह आपकी अपनी गलती से होता है. दर्शक बदल गए हैं. आपको बदलने की जरूरत है. आपको अलग करने की जरूरत है.'

'फिल्म नहीं चल रही तो गलती आपकी है'
अक्षय ने कहा, 'यह एक बड़ी चेतावनी है, आपकी फिल्म नहीं चल रही तो गलती आपकी है. आपके बदलने का समय है. मैं कोशिश कर रहा हूं और वही कर सकता हूं.' उन्होंने कहा कि वह सभी को बताना चाहते हैं कि जब फिल्में नहीं चलती हैं तो दर्शकों या किसी और को दोष नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा, '100 प्रतिशत यह मेरी गलती है. आपकी फिल्म न चलना दर्शकों की वजह से नहीं है. बल्कि कारण यह है कि आपने क्या सेलेक्ट किया है. हो सकता है कि आपने फिल्म में पूरा एफर्ट नहीं दिया हो.'

अक्षय कुमार की आखिरी हिट फिल्म
अक्षय कुमार की आखिरी फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी, वह थी रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी. यह फिल्म महामारी के बाद 2021 में रिलीज हुई थी. 2022 की बात करें तो पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी सभी फिल्में लगभग असफल रही हैं. पिछले साल के 'रक्षा बंधन' और 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. वहीं अक्षय की 2023 की पहली फिल्म 'सेल्फी' भी काफी निराशाजनक रही,. यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ें :Selfiee Box Office Collection Day 2 : 'सेल्फी' को मिली राहत, जानें दूसरे दिन कितनी हुई फिल्म की कमाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details