मुंबई:बॉलीवुड एक्टरअक्षय कुमार मंगलवार को केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने भोलेनाथ का दर्शन-पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया. अक्षय कुमार को बाबा के धाम पर देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान एक्टर ने हाथ जोड़ वहां मौजूद लोगों का अभिनंदन किया. खिलाड़ी कुमार के केदारनाथ की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर केदारनाथ मंदिर की एक तस्वीर भी साझा की है, जिसके कैप्शन में हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ उन्होंने 'जय बाब भोलेनाथ' लिखा है. उन्होंने तस्वीर के बैकग्राउंड में जीतू शर्मा के गाने 'हर हर शंभु शिव महादेवा' को भी जोड़ा है.
बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग देहरादून में कर रहे हैं. मंगलवार सुबह एक्टर हेलीपैड से बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुए थे. जानकारी के मुताबिक, बुधवार से 2 दिन के लिए रुड़की जाएंगें, जहां वह अपने अपकमिंग फिल्म के आगे की शूटिंग करेंगे.