दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

फैंस और मुंबई पुलिस के साथ सड़कों पर अक्षय कुमार ने लगाई दौड़, फैंस बोले- फिट मुंडा - अक्षय कुमार मॉर्निंग वॉक

आज रविवार की सुबह अक्षय कुमार को मरीन ड्राइव पर मुंबई पुलिस के साथ दौड़ लगाते देखा गया. इस दौरान उनके साथ फैंस भी दौड़ लगाते देखे गए.

etv bharat
अक्षय कुमार

By

Published : Jun 19, 2022, 8:08 PM IST

मुंबईःबॉलीवुड के फिट खिलाड़ी भैया अक्षय कुमार सुबह 4 बजे सोकर उठ जाते हैं. यही नहीं बिना एक्सरसाइज के उनकी दिन की शुरुआत भी नहीं होती है. आज (19 जून) यानी रविवार की सुबह उन्हें मरीन ड्राइव पर मुंबई पुलिस के साथ दौड़ लगाते देखा गया. उनके साथ फैंस ने भी दौड़ लगाई. एक्टर मुंबई पुलिस के एक इवेंट में शामिल हुए थे. इसके साथ ही उन्होंने साइकिल भी चलाया.

बता दें कि सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिस पर लोग अक्षय की फिटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस दौरान अक्षय ने ब्लैक टी-शर्ट, शॉर्ट्स और स्पोर्ट्स शूज पहन रखा है, जिसमें वह काफी फिट नजर आ रही हैं. उनके हाथों में एक हेलमेट था. अक्षय कुमार को टाइट सिक्योरिटी ने घेर रखा था. वहीं, बात अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की करें तो वह जल्द ही फिल्म 'रक्षा बंधन' में नजर आएंगे. यह फिल्म आगामी 11 अगस्त को रिलीज होगी. आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा और अक्षय की रक्षाबंधन आमने-सामने होगी.

आगे बता दें कि अक्षय कुमार की इस साल अभी कई और फिल्में रिलीज होनी हैं. हाल ही में एक्टर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. यह फिल्म अक्षय कुमार की फ्लॉप लिस्ट में शुमार हो गई है. वहीं, अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म रक्षा बंधन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से चैलेंज ले लिया है. बता दें, यह दोनों ही फिल्म एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details