दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' पर बड़े खुलासे, एक्टर के लिए बनाने पड़े 50 हजार कॉस्ट्यूम - movie

अक्षय कुमार ने फिल्म 'पृथ्वीराज' से ज्यादा मेहनत कभी नहीं की है. इस फिल्म के बारे में कुछ फैक्ट्स जानकर दंग रह जाएंगे.

Akshay Kumar
अक्षय कुमार

By

Published : May 16, 2022, 3:14 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' आ रही है, जो कि एक एतिहाासिक फिल्म है. इस फिल्म को लेकर नई बात सामने आई हैं, फिल्म के लिए निमार्ताओं को 50 हजार से अधिक पोशाकें बनानी पड़ीं और साथ ही इस फिल्म में शूटिंग के दौरान 500 विभिन्न प्रकार की पगड़ियों का भी इस्तेमाल हुआ है.

फिल्म को लेकर अक्षय कुमार कहते हैं, 'फिल्म को लेकर इतनी मेहनत कभी कभी हो पाती है, और इसमें हम सबने काफी मेहनत की है, हमारी फिल्म के हर तत्व जो सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है, उन सभी को अत्यंत ईमानदारी, प्रामाणिकता और श्रद्धा के साथ पेश किया गया है'.

एक्टर ने आगे कहा है कि, 'हमने फिल्म बनाते समय छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दिया है क्योंकि हम चाहते थे कि यह बड़े पर्दे पर सम्राट पृथ्वीराज के जीवन की सबसे शानदार रीटेलिंग हो'.

फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी कहते हैं, 'पृथ्वीराज जैसी फिल्म बनाने के लिए डिटेलिंग महत्वपूर्ण थी. फिल्म के लिए 500 अलग-अलग पगड़ी बनाई गई थीं. ये सभी राजाओं, जनता, लोगों द्वारा पहनी जाने वाली पगड़ी के प्रकार की प्रामाणिक प्रतिकृति थीं'.

उन्होंने कहा, 'सेट पर हमारे पास पगड़ी स्टाइल का एक विशेषज्ञ था जो हमारे अभिनेताओं द्वारा पहने जाने वाले इन पगड़ियों की प्रक्रिया की देखरेख करेगा'. वह आगे कहते हैं, 'फिल्म के लिए 50,000 से अधिक वेशभूषा एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर द्वारा बनाई गई थी, जो अपनी टीम के साथ, विशेष रूप से राजस्थान से मुंबई में रहने और इन परिधानों को खरोंच से बनाने के लिए लाया गया था'.

उन्हें खुशी है कि उनके पास आदित्य चोपड़ा जैसा निमार्ता था, जो फिल्म के लिए उनके दृष्टिकोण में विश्वास करते थे और इस तरह की कहानी को सबसे भव्य तरीके से बताने के लिए उनका पूरा समर्थन करते थे.

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल को किया बर्थडे विश, शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details