दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार ने रकुल प्रीत सिंह से किया माइंड गेम प्रैंक, फैंस को भी दिया ये चैलेंज, देखें वीडियो - माइंड गेम प्रैंक

अक्षय कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर फनी वीडियो शेयर किया है, जो फैंस को हंसाने के लिए काफी है.

Etv Bharat अक्षय कुमार ने रकुल प्रीत सिंह से किया प्रैंक
Etv Bharat अक्षय कुमार ने रकुल प्रीत सिंह से किया प्रैंक

By

Published : Aug 26, 2022, 12:01 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी कॉमेडी और मस्ती के लिए जाने जाते हैं. कई स्टार्स इस बात की पुष्टि भी कर चुके हैं कि अक्षय कुमार शूटिंग सेट और प्रमोशनल इवेंट आदि में मस्ती किए बिना नहीं रहते हैं. अब अक्षय कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर फनी वीडियो शेयर किया है, जो फैंस को हंसाने के लिए काफी है.

अक्षय कुमार ने जो वीडियो शेयर किया है वह बीच सड़क का है. इस वीडियों में उनके साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह नजर आ रही हैं. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि अक्षय और रकुल रास्ते में जा रहे हैं और फिर बीच रास्ते में पानी देख रुक जाते हैं.

इतने में अक्षय कुमार एक आशिक की तरह रकुल के लिए इस रास्ते को पार कराने के लिए पानी में ईंटे बिछाते चले जाते हैं.

जब रकुल पानी के बीच पहुंच जाती हैं तो अक्षय कुमार अपना माइंड गेम प्रैंक कर उन्हें पानी के बीच एक ईंट पर खड़ा छोड़ चल जाते हैं. कुल मिलाकर स्टार्स की यह रील फैंस के लिए बेहद खूबसूरत है.

इस वीडियो को शेयर कर अक्षय कुमार ने लिखा है, 'यह पूरी तरह से एक फन और गेम्स है, एक माइंड गेम, आप भी ट्विस्ट से भरी रील अपने 'साथिया' के साथ बनाएं और फिर उसमें से एक हम उसे शेयर कर करेंगे'.

बता दें, अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म 'कठपुतली' का प्रचार कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का बेहद सस्पेंसिंव ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए है. वहीं, ट्रेलर के बाद फिल्म का पहला रोमांटिक गाना 'साथिया' भी रिलीज हो चुका है.

अक्षय कुमार की फिल्म 'कठपुतली' साउथ फिल्म 'रत्सासन' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक हैं. यह फिल्म आगामी 2 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें : International Dog Day 2022, डॉग लवर हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स, तस्वीरों में देखें इनका प्यार

ABOUT THE AUTHOR

...view details