मुंबई :अक्षय कुमार ने बीती 1 अगस्त को एलान किया था कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओएमजी 2' का ट्रेलर आज 2 अगस्त को रिलीज करेंगे. अक्षय कुमार के फैंस कल 1 अगस्त से इस इंतजार में बैठे थे कि आज 2 अगस्त को फिल्म 'ओएमजी 2' का ट्रेलर रिलीज होगा. मगर, 2 अगस्त को हिंदी सिनेमा के दिग्गज आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के निधन से बॉलीवुड में मातम छा गया है.
पूरी फिल्म इंडस्ट्री में नितिन देसाई की मौत का शोक मनाया जा रहा है. वहीं, अब अक्षय कुमार ने भी नितिन देसाई की निधन पर शोक व्यक्त करते हुए जानकारी दी है कि आज 2 अगस्त को रिलीज होने वाला उनकी फिल्म 'ओएमजी 2' का ट्रेलर आज नहीं बल्कि अब इस तारीख को इतने बजे रिलीज होगा.
नितिन देसाई की मौत पर नहीं हुआ अक्षय के विश्वास