हैदराबाद :बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार फिल्मो में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी अपने एक्शन और स्टंट के लिए मशहूर हैं. अक्षय कुमार बॉलीवुड में सबसे उम्रदराज एक्टर की लिस्ट में सबसे फिट हैं. अक्षय कुमार का डे रूटीन इतना कठिन है कि इसे फॉलो करना बेहद मुश्किल है. सुबह 4 बजे से उठने से लेकर रात 9 बजे तक सो जाने तक के बीच अक्षय कुमार दिन का एक-एक काम तय समय से करते हैं. अब 55 साल के इस खिलाड़ी एक्टर ने अपना एक एक्सरसाइज वीडियो शेयर किया है, जो इस उम्र के लोगों के लिए बेहद कठिन है. फैंस तो फैंस बॉलीवुड सेलेब्स की भी आंखें इस वीडियो को देखने के बाद फटी की फटी रह जाएगी.
अक्षय कुमार का बुधवार का मोटिवेशनल वीडियो
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुधवार 2 नवंबर को कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एक्टर ब्लैक एक्सरसाइज आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है, 'मेरी सबसे अच्छी सुबह जो इस तरह से शुरू होती हैं...और आपकी?
फैंस को पसंद आ रहा खिलाड़ी का स्टंट