दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

55 की उम्र में अक्षय कुमार का ऐसा स्टंट देख टाइगर श्रॉफ के मुंह से निकला...Woaahh - अक्षय कुमार वीडियो

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार ने 55 साल की उम्र में एक्सरसाइज का ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसने देखने के बाद किसी की भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.

अक्षय कुमार ने किया ऐसा स्टंट
अक्षय कुमार ने किया ऐसा स्टंट

By

Published : Nov 2, 2022, 1:17 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार फिल्मो में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी अपने एक्शन और स्टंट के लिए मशहूर हैं. अक्षय कुमार बॉलीवुड में सबसे उम्रदराज एक्टर की लिस्ट में सबसे फिट हैं. अक्षय कुमार का डे रूटीन इतना कठिन है कि इसे फॉलो करना बेहद मुश्किल है. सुबह 4 बजे से उठने से लेकर रात 9 बजे तक सो जाने तक के बीच अक्षय कुमार दिन का एक-एक काम तय समय से करते हैं. अब 55 साल के इस खिलाड़ी एक्टर ने अपना एक एक्सरसाइज वीडियो शेयर किया है, जो इस उम्र के लोगों के लिए बेहद कठिन है. फैंस तो फैंस बॉलीवुड सेलेब्स की भी आंखें इस वीडियो को देखने के बाद फटी की फटी रह जाएगी.

अक्षय कुमार का बुधवार का मोटिवेशनल वीडियो

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुधवार 2 नवंबर को कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एक्टर ब्लैक एक्सरसाइज आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है, 'मेरी सबसे अच्छी सुबह जो इस तरह से शुरू होती हैं...और आपकी?

फैंस को पसंद आ रहा खिलाड़ी का स्टंट

अब अक्षय कुमार के फैंस को उनका यह दमदार वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अक्षय कुमार के 7 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक किया है. वहीं, इस वीडियो को देख टाइगर श्रॉफ ने कमेंट्स में Woaahh लिखा है. वहीं, एक फैन ने लिखा है, 'वाउ..इस उम्र में ऐसा कारनामा'. बता दें, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक्शन से भरपूर फिल्म 'बड़े मियां और छोटे मियां' में एक साथ नजर आने वाले हैं.

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

बता दें, अक्षय कुमार की हाल ही में फिल्म 'राम सेतु' रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' की वजह से फिल्म की कमाई पर बड़ा असर पड़ा है. अब अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्में 'सोरारई पोटरू', 'सेल्फी' और 'ओएमजी 2' पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :प्रियंका चोपड़ा ने बालकनी में दिखाया बोल्ड अवतार, मुंबई वाले घर से शेयर कीं ऐसी तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details