हैदराबाद : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार की इस हफ्ते पीरियड फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की कामयाबी के लिए अक्षय कुमार काशी के घाट पूजा करने पहुंचे. वहां एक्टर के साथ फिल्म की एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी साथ में थी. फिल्म की स्टारकास्ट ने सोशल मीडिया पर गंगा घाट से तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. बता दें, अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून को रिलीज होने जा रही है.
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक्टर ने घाट पर आरती के बाद गंगा में डुबकी लगाई. इस वीडियो को शेयर अक्षय कुमार ने लिखा है, हर-हर महादेव'.
वहीं, फिल्म की एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने भी काशी से कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर एक्ट्रेस ने भी हर हर महादेव लिखा है. इन तस्वीरों में अक्षय और मानुषी पीच रंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं.