दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Hera Pheri 3 : 'हेरा-फेरी 3' के सेट से सामने आई पहली तस्वीर, देखें बाबूराव और राजू-श्याम का फर्स्ट लुक - Hera Pheri photo viral

Hera Pheri 3 : अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील स्टारर आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म 'हेरा-फेरी' के तीसरे भाग की शूटिंग शुरु हो चुकी है और शूटिंग सेट से अब पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील के लुक की पहली झलक दिख रही है.

Hera Pheri 3
अक्षय कुमार

By

Published : Feb 22, 2023, 2:17 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 2:31 PM IST

मुंबई : निर्माता फिरोज नाडियावाला ने बीते मंगलवार (21 फरवरी) को फिल्म 'हेरा-फेरी-3' की शूटिंग शुरू की थी. फिल्म की शूटिंग मुंबई के एंपायर स्टूडियो में हो रही है. अब शूटिंग सेट से 'हेरा-फेरी 3' के सभी स्टार्स की पहली झलक सामने आई है, जिसमें फिल्म की टीम के साथ अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी फिल्म के अपने-अपने गेटअप में नजर आ रहे हैं. फिल्म 'हेरा-फेरी' के चाहने वालों के लिए यह बड़ी गुडन्यूज है कि कई विवादों की अफवाहों से पार पाकर देर-सवेर 'हेरा-फेरी 3' को हरी झंडी मिल ही गई.

फिल्म हेरा फेरी 3 के सेट से तस्वीर

अक्षय-परेश-सुनील का फर्स्ट लुक

मुंबई के एंपायर स्टूडियो से सामने आई 'हेरा-फेरी 3' के सेट से पहले तस्वीर में अक्षय कुमार अपने राजू लुक में कूल लग रहे हैं. अक्षय ने लाल रंग की पैंट पर प्रिटेंड शर्ट पहनी हुई है. परेश रावल का बाबूराव वाला गेटअप भी गजब लग रहा है, लेकिन इस बार बाबूराव ज्यादा बूढ़े हो गये हैं. वहीं, सदाबहार पर्सनैलिटी मैन सुनील शेट्टी आज भी एकदम वैसे ही लग रहे हैं. इस बार वह बाल छोटे और बियर्ड लुक में राजू के किरदार में नजर आने वाले हैं. सभी फिल्म की टीम के साथ स्टूडियो में खड़े हैं.

सोशल मीडिया पर फिल्म 'हेरा-फेरी 3' के सेट की यह तस्वीर तेजी से फैल रही है. वहीं, फैंस भी इस गुडन्यूज से बेहद खुश हैं और जमकर इस तस्वीर को शेयर कर कमेंट्स कर रहे हैं.

एक यूजर ने वायरल हो रही इस तस्वीर पर लिखा है, 'आखिर फिल्म में हमारे बिंदास राजू भैया की एंट्री हो ही गई'. एक फैन ने लिखा है, 'इन तीनों को साथ में देखने के लिए आंखें तरस गई थीं'. वहीं, कई यूजर्स हैं जिन्होंने इस वायरल तस्वीर पर लाइक का बटन दबाया है और लिख रहे हैं कि अब फिल्म का इंतजार नहीं होता. बता दें, फिल्म कब रिलीज होगी निर्माताओं ने इसकी जानकारी नहीं दी है. लेकिन कहा जा रहा है कि इसका जल्द ही एलान किया जाएगा.

ये भी पढे़ं : Hera Pheri 3 Shoot Begins : गुडन्यूज, शुरू हुई 'हेरा-फेरी 3' की शूटिंग, जानिए फिल्म में अक्षय कुमार हैं या नहीं

Last Updated : Feb 22, 2023, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details