मुंबई : निर्माता फिरोज नाडियावाला ने बीते मंगलवार (21 फरवरी) को फिल्म 'हेरा-फेरी-3' की शूटिंग शुरू की थी. फिल्म की शूटिंग मुंबई के एंपायर स्टूडियो में हो रही है. अब शूटिंग सेट से 'हेरा-फेरी 3' के सभी स्टार्स की पहली झलक सामने आई है, जिसमें फिल्म की टीम के साथ अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी फिल्म के अपने-अपने गेटअप में नजर आ रहे हैं. फिल्म 'हेरा-फेरी' के चाहने वालों के लिए यह बड़ी गुडन्यूज है कि कई विवादों की अफवाहों से पार पाकर देर-सवेर 'हेरा-फेरी 3' को हरी झंडी मिल ही गई.
अक्षय-परेश-सुनील का फर्स्ट लुक
मुंबई के एंपायर स्टूडियो से सामने आई 'हेरा-फेरी 3' के सेट से पहले तस्वीर में अक्षय कुमार अपने राजू लुक में कूल लग रहे हैं. अक्षय ने लाल रंग की पैंट पर प्रिटेंड शर्ट पहनी हुई है. परेश रावल का बाबूराव वाला गेटअप भी गजब लग रहा है, लेकिन इस बार बाबूराव ज्यादा बूढ़े हो गये हैं. वहीं, सदाबहार पर्सनैलिटी मैन सुनील शेट्टी आज भी एकदम वैसे ही लग रहे हैं. इस बार वह बाल छोटे और बियर्ड लुक में राजू के किरदार में नजर आने वाले हैं. सभी फिल्म की टीम के साथ स्टूडियो में खड़े हैं.