दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'गुरू' विक्रम गोखले के निधन से टूटे अक्षय कुमार, इन एक्टर्स ने भी जताया शोक - Vikram Gokhale dies

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन हो गया है. एक्टर अक्षय कुमार ने दिग्गज अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Akshay Kumar
Akshay Kumar

By

Published : Nov 26, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 4:41 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का शनिवार (26 नवंबर) को 77 साल की उम्र में पुणे में निधन हो गया है. एक्टर ने दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में आखिरी सांस ली. एक्टर के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. एक्टर के निधन पर अब बॉलीवुड सेलेब्स शोक व्यक्त कर रहे हैं. एक्टर अक्षय कुमार ने दिग्गज अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने विक्रम संग कई फिल्मों में काम किया है.

आपसे बहुत कुछ सीखा- अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने विक्रम गोखले के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा है, 'विक्रम गोखले जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, आपके साथ मैंने फिल्म भूल-भुलैया और मिशन मंगल में काम किया है, आपसे बहुत कुछ सीखा है. ओम शांति'.

बता दें, फिल्म भूल भुलैया में विक्रम ने अक्षय कुमार के गुरूजी का रोल प्ले किया था.

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने लिखा है, 'मराठी रंगमंच , टीवी और सिनेमा के बादशाह आदरणीय विक्रम गोखले जी हमारे बीच में नहीं रहे, इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ा नुक़सान है, उनके परिवार को हमारी तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, ओम शांति'.

एक्टर अनुपम खेर ने दिग्गज अभिनेता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके नाम के साथ तीन रेड ब्रेकिंग हार्ट शेयर किए हैं.

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने विक्रम गोखले के निधन पर दुख जताते हुए ओम शांति लिखा है.

ये भी पढे़ं :Galwan Tweet Controversy: ऋचा चड्ढा के गलवान ट्वीट पर आपस में भिड़ा बॉलीवुड, जानें किसने किया सपोर्ट और विरोध

Last Updated : Nov 26, 2022, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details