मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का शनिवार (26 नवंबर) को 77 साल की उम्र में पुणे में निधन हो गया है. एक्टर ने दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में आखिरी सांस ली. एक्टर के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. एक्टर के निधन पर अब बॉलीवुड सेलेब्स शोक व्यक्त कर रहे हैं. एक्टर अक्षय कुमार ने दिग्गज अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने विक्रम संग कई फिल्मों में काम किया है.
आपसे बहुत कुछ सीखा- अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने विक्रम गोखले के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा है, 'विक्रम गोखले जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, आपके साथ मैंने फिल्म भूल-भुलैया और मिशन मंगल में काम किया है, आपसे बहुत कुछ सीखा है. ओम शांति'.
बता दें, फिल्म भूल भुलैया में विक्रम ने अक्षय कुमार के गुरूजी का रोल प्ले किया था.