दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार से कंगना रनौत तक, उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए इन सेलेब्स ने रेस्क्यू टीम को किया सैल्यूट

Celebs Reaction on Uttarkashi Rescue: 17 दिनों के बाद उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग से फंसे सभी 41 मजदूरों को रेस्क्यू टीम ने सही-सलामत बाहर निकाल ली है. इस बड़ी सफलता के बाद बॉलीवुड हस्तियों ने रेस्क्यू टीम को बधाइयां दी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 7:40 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 7:54 AM IST

मुंबई:रेस्क्यू टीम ने 17 दिनों के बाद उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग से फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया है. इस बड़ी सफलता पर बॉलीवुड हस्तियों ने सभी बचे लोगों और रेस्क्यू टीम दल को बधाई दी है. निकाले गए मजदूरों को चिन्यालीसौड़ हॉस्पिटल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बचाए गए हर एक मजदूर के लिए 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है.

अक्षय कुमार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बीते मंगलवार देर रात को रेस्क्यू मिशन की एक तस्वीर साझा करते हुए टीम को सैल्यूट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'फंसे हुए 41 लोगों को बचाए जाने के बारे में जानकर मुझे बहुत खुशी हुई. मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं. रेस्क्यू टीम के हर एक सदस्य को बिग सैल्यूट. कमाल कर दिया. यह एक नया भारत है और हम सभी बहुत गर्व महसूस करते हैं. जय हिन्द.'

वहीं, कंगना रनौत ने बीते मंगलवार को उत्तरकाशी टनल की फोटो शेयर की है. तस्वीर में कुछ बुजुर्ग महिलाएं अपने भगवान से सफल रेस्क्यू के लिए प्रार्थना करती दिख रही हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा है, 'रेस्क्यू ऑपरेशन सक्सेसफुल. हर हर महादेव.' इस शानदार जीत पर म्यूजिशियन सोफी चौधरी ने रेस्क्यू टीम की कुछ तस्वीरें शेयर कर रेस्क्यू टीम और 41 मजदूरों की प्रशंसा की है.

उत्तरकाशी रेस्क्यू पर कंगना रनौत का पोस्ट
सोफी चौधरी की इंस्टाग्राम स्टोरी

अमिताभ बच्चन के बेटे-एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी इस सफलता का जश्न मनाते हुए रेस्क्यू टीम को सैल्यूट किया है. उन्होंने एक्स का सहारा लेते हुए एक पोस्ट अपलोड किया है और लिखा है, 'उत्तरकाशी सिल्क्यारा सुरंग में फंसे हमारे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए अथक प्रयास करने वाले सभी रेस्क्यू टीम और सभी एजेंसियों को बहुत-बहुत आभार और बिग सैल्यूट. जय हिंद.'

रितेश देशमुख ने एक्स पर रेस्क्यू की कुछ खास तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, 'वाह. हमारी रेस्क्यू टीम को सलाम जिन्होंने पिछले 17 दिनों से फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए दिन-रात खूब मेहनत की है. परिवारों और राष्ट्र की प्रार्थनाओं का उत्तर दिया जा रहा है. गणपति बप्पा मोरया.'

निम्रत कौर ने भी एक्स का सहारा लेते हुए उत्तरकाशी रेस्क्यू टीम की सराहना की है. उन्होंने लिखा है, 'सभी फंसे हुए मजदूरों को बचाने के अथक प्रयासों के लिए एजेंसियों - एनडीआरएफ, सेना, इंजीनियरों, रैट होल माइनर्स द्वारा किए गए कार्यों के लिए बहुत-बहुत बधाई और सलाम. आखिरकार भगवान की कृपा से इतनी राहत और खुशी मिली.शाबाश.'

बता दें कि उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल के अंदर से निकाले गए 41 श्रमिकों को चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया गया है. उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बचाए गए सभी 41 मजदूरों को 1-1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 29, 2023, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details