दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

OMG 2 Song: 'रख विश्वास, तू है शिव का दास...', 'ओएमजी-2' का पहला गाना Out - OMG 2 song Oonchi Oonchi Waadi out

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'ओएमजी 2' के मेकर्स ने पहला गाना 'ऊंची ऊंची वादी' रिलीज कर दिया है. आइए एक नजर डालते हैं गाने की एक झलक पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 18, 2023, 12:39 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 12:50 PM IST

मुंबई:अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'ओएमजी 2' का पहला गाना रिलीज कर दिया है. यह एक शिव भजन है, जिसमें अक्षय के साथ भगवान शिव के रूप में पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं. 'ऊंची ऊंची वादी' नाम के इस गाने को हंसराज रघुवंशी ने गाया है और म्यूजिक डीजेस्ट्रिंग्स ने दिया है. इसे कबीर शुक्ला, हंसराज रघुवंशी, डीजेस्ट्रिंग्स ने लिखा है और राही के साथ मिलकर उन्होंने इसे कंपोज किया है.

अक्षय कुमार ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने आने वाली फिल्म का नया गाना 'ऊंची ऊंची वादी' का वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में त्रिशूल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'भोले शंकर.' एक्टर के इस पोस्ट पर सिंगर हंसराज रघुवंशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में फायर वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'जय शंकर.' वहीं, अन्य फैंस ने भी खिलाड़ी कुमार के फिल्म के इस भक्ति गाने पर प्यार बरसाया है. मेकर्स ने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया है. 1 घंटे में इस गाने को 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

'ऊंची ऊंची वादी' में पंकज को भगवान शिव भक्त के रूप में दिखाया गया है, जो अपना सारा खाली समय शिव मंदिर में भजन गाने, मंदिर के गलियारों को धोने, घर पर अपने परिवार के साथ पूजा करने और माथे पर तिलक लगाकर घूमने में बिताता है.

अमित राय की निर्देशित फिल्म 'ओएमजी-2' में यामी गौतम भी एक वकील की भूमिका में हैं. मेकर्स ने एक्ट्रेस का सोलो पोस्टर भी जारी किया था. यह फिल्म 11 अगस्त को सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर-2' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. 'ओएमजी 2' परेश रावल और अक्षय कुमार की 2012 में आई फिल्म 'ओएमजी: ओह माय गॉड' का सीक्वल है. उस फिल्म में अक्षय का किरदार भगवान कृष्ण से प्रेरित था.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 18, 2023, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details