मुंबई:अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'ओएमजी 2' का पहला गाना रिलीज कर दिया है. यह एक शिव भजन है, जिसमें अक्षय के साथ भगवान शिव के रूप में पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं. 'ऊंची ऊंची वादी' नाम के इस गाने को हंसराज रघुवंशी ने गाया है और म्यूजिक डीजेस्ट्रिंग्स ने दिया है. इसे कबीर शुक्ला, हंसराज रघुवंशी, डीजेस्ट्रिंग्स ने लिखा है और राही के साथ मिलकर उन्होंने इसे कंपोज किया है.
अक्षय कुमार ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने आने वाली फिल्म का नया गाना 'ऊंची ऊंची वादी' का वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में त्रिशूल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'भोले शंकर.' एक्टर के इस पोस्ट पर सिंगर हंसराज रघुवंशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में फायर वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'जय शंकर.' वहीं, अन्य फैंस ने भी खिलाड़ी कुमार के फिल्म के इस भक्ति गाने पर प्यार बरसाया है. मेकर्स ने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया है. 1 घंटे में इस गाने को 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.