मुंबई: 24 सितंबर को राघव चड्ढा से शादी के बाद परिणीति चोपड़ा अक्षय कुमार के साथ 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' में नजर आएंगी. यह फिल्म पश्चिम बंगाल में 1989 के रानीगंज कोलफील्ड्स की सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं. फिल्म में अक्षय ने जहां जसवन्त सिंह गिल का किरदार निभाया है, वहीं परिणीति उनकी पत्नी निर्दोश कौर गिल का किरदार निभा रही हैं. सोमवार को अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म के एक गाने की तस्वीर साझा की और इसे परिणीति को डेडिकेट किया है.
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिशन रानीगंज के प्रमोशन में लगे हैं. सोमवार को खिलाड़ी कुमार ने अपनी फिल्म से एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में अक्षय पगड़ी वाले लुक में हैंडसम लग रहे हैं. व्हाइट टी-शर्ट पर ब्राउन कलर के जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. वहीं परिणीति ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है. दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं.
तस्वीर साझा करते हुए अक्षय कुमार ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'प्यार से बढ़कर कुछ भी कीमती नहीं है. परिणीति चोपड़ा, कल आने वाले आपके स्पेशल दिन के लिए यह एक गिफ्ट है. 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में मिशन रानीगंज के साथ भारत के सच्चे नायक की कहानी देखें.' एक्टर के इस पोस्ट पर परिणीति का रिएक्शन भी आया है. परिणीति ने कमेंट सेक्शन में एक्साइटमेंट एक्सप्रेस करते हुए स्माइली विद हार्ट फेस वाले इमोजी छोड़े हैं.