मुंबईः सिनेमाघरों में अक्षय कुमार कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं, लिहाजा रक्षाबंधन हो या पृथ्वीराज उनकी फिल्में बक्स ऑफिस पर फलॉप साबित हुई. इस बीच गुडन्यूज है कि OTT प्लेटफार्म पर अक्षय कुमार लगातार तीसरे साल तहलका मचाने में कामयाब रहे. एक्टर ने ओटीटी पर फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों को पछाड़ दिया और अपना दबदबा बनाने में कामयाब रहे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल में ओटीटी पर अक्षय कुमार की कठपुतली का जलवा सिर चढ़कर बोल रहा है. रिपोर्ट के अनुसार पूजा इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन तले बने कठपुतली को ओटीटी प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा दर्शकों ने देखी है. इससे पहले 2020 में Disney Plus Hot Star पर स्ट्रीम लक्ष्मी बॉम्ब, प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा दर्शकों ने देखा. टीवी पर इसका प्रीमियर रिकार्ड रहा, जिसे 25.1 मिलियन दर्शकों ने देखा था. 2021 मे रिलीज हुई सूर्यवंशी ने Netflix पर ओटीटी के श्रेणी में रिकार्ड तोड़ दिया था.