हैदराबाद:साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के पॉपुलर और हिट सॉन्ग 'ऊं अंटावा' का जलवा आज भी बरकरार है. अब इस गाने पर सामंथा संग बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कमर लचकाई है. दरअसल, सामंथा और अक्षय कुमार मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण-7 के तीसरे एपिसोड में पहुंच रहे हैं. जहां से सामंथा और अक्षय के एपिसोड के प्रोमो भी सामने आ चुके हैं.
बता दें, शो के दोनों ही एपिसोड शानदार रहे थे और अब तीसरे एपिसोड का वीडियो देखकर पता चलता है कि इस बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री और अक्षय कुमार की पर्सनल लाइफ के कई खुलासे होने वाले हैं. इधर, सामंथा रुथ प्रभु भी अपनी पसंद और नापसंद के बारे में भी बताने वाली हैं.
प्रोमो में करण ने अक्षय और सामंथा से जो एक-दो सवाल किए हैं, इससे फैंस की बेचैनी बढ़ गई है और अब उन्हें शो के स्ट्रीमिंग होने का इंतजार है. करण ने अक्षय कुमार से सवाल किया कि अगर पिछले ऑस्कर होस्ट क्रिस रॉक्स अगर आपकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को लेकर मजाक करते तो आप क्या करते? अक्षय कुमार ने तपाक से जवाब दिया "मैं उनके अंतिम संस्कार के लिए भुगतान करूंगा,' ठीक है'.