मुंबई :अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म 'बडे़ मिया-छोटे मिया' की रिलीज डेट सामने आ गई है. यह फिल्म ईद 2024 पर रिलीज होने जाने रही है. अब अक्षय कुमार ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. साथ ही अक्षय कुमार ने इस फिल्म से अपने को-एक्टर टाइगर श्रॉफ संग अपनी फुल ऑफ एक्शन तस्वीरें शेयर की हैं. अक्षय कुमार ने 5 मई शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर इस बाद का एलान कर दिया है कि फिल्म आगामी साल 2024 में ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. वहीं, अब अक्षय और टाइगर के फैंस के बीच एक्टर के इस एलान के बाद से खुशी की लहर दौड़ गई है.
अक्षय-टाइगर का एक्शन मोड
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जो एक्शन से लबरजे तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें दोनों स्टार का लुक देखते ही बन रहा है. एक तस्वीर में अक्षय कुमार एयरक्राफ्ट के नीचे बड़ी-बड़ी गन लिए खेड़ हैं, तो दूसरी तस्वीर में वह फाइटर एयरक्राफ्ट में गन ताने खड़े हैं और एक तस्वीर में एक्शन मोड में बाइक पर राइड करते दिख रहे हैं. यह फिल्म कई खूबसूरत विदेशी लोकेशन पर शूट हुई है, जिसमें स्कॉटलैंड, लंदन, भारत और यूएई शामिल हैं.