मुंबई:बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार का आज अपना 56th बर्थ डे मना रहे हैं, इसी के साथ इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर अजय देवगन, सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख जैसे सितारों ने अक्षय को बर्थ डे विश किया.
इन सितारों ने अक्षय को किया बर्थ डे विश
अक्षय को उनके 56th बर्थ डे पर बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर विश किया, उन्होंने कैप्शन लिखा, 'कभी रस्सी से लटक के, कभी कोल माइन में घुसके, अगर आपको रेस्क्यू के लिए कोई मदद चाहिए तो प्लीज अक्षय कुमार को कॉन्टेक्ट करें. इस साल तुम्हारे सभी मिशन के लिए गुड लक ब्रदर, हैप्पी बर्थ डे'. वहीं रितेश देशमुख ने फिल्म के सेट की एक फोटो शेयर करते हुए अक्षय को बर्थडे विश किया. उन्होंने कैप्शन लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सुंडी, लव यू'. अक्षय शनिवार, 9 सितंबर को 56 साल के हो गए. अजय देवगन, परेश रावल और सुनील शेट्टी जैसे सितारों ने उन्हें उनके विशेष दिन पर विश किया.