मुंबई :बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार एक बिजी एक्टर होने के साथ-साथ गुड फैमिली मैन भी हैं. वह अपने काम के साथ-साथ परिवार को प्यार और साथ दोनों देना नहीं भूलते हैं. अक्षय समय-समय पर सोशल मीडिया पर फैमिली पोस्ट शेयर कर फैंस और परिवार दोनों का प्यार बटोरते हैं. अब अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना को शादी की सालगिरह पर विश किया है. अक्षय ने पत्नी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर इस बधाई पोस्ट को प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. अक्षय कुमार ने साल 2001 में अपनी को-एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से शादी रचाई थी और अब उनकी शादी को 22 साल हो गये हैं. इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं.
अक्षय ने पत्नी को दी बधाई
अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना के लिए सोशल मीडिया पर बधाई पोस्ट शेयर कर लिखा है,'दो असिद्ध लोग जो 22 साल से पूरी तरह से एक साथ हैं! हैप्पी एनिवर्सरी टीना'. अक्षय कुमार का यह बधाई पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गया है. फैंस से लेकर सेलेब्स स्टार कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं.
फैंस और सेलेब्स ने किया विश
टाइगर श्रॉफ ने लिखा है, 'हैप्पी एनिवर्सरी सर, आप दोनों के जीवन के बेहतरीन साल की कामना करता हूं'. बता दें, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पहली बार फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.