मुंबईःबॉलीवुड के खिलाड़ी भईया अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'रक्षा बंधन' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. वहीं, अक्षय ने डायरेक्टर करण जौहर को अपना मामाजी बताया है. कमाल की बात है कि अक्षय ने करण जौहर संग अपने मजाकिया रिलेशन को मजाकिया अंदाज में समझाया भी है. बता दें कि अक्षय कुमार अपनी पिछली फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के फ्लॉप होने के बाद अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'रक्षा बंधन' के प्रमोशन में तेजी से जुट गए हैं.
फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो चुका है. इस दौरान अक्षय टीम के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे, जहां पर उनके और फिल्ममेकर करण जौहर के रिश्ते पर सवाल किया गया. आगे बता दें कि इस सवाल पर अक्षय हंस दिए और बोले- करण मेरे मामा हैं. दरअसल, उनसे पूछा गया कि करण, आलिया भट्ट को बेटी और वरुण धवन को बेटा मानते हैं, तो आपके साथ उनका कैसा रिश्ता है. अक्षय ने जवाब देते हुए कहा- 'मैं उनके साथ चार फिल्में कर चुका हूं और इस हिसाब से वह मेरे मामाजी हुए. मेरे उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं. अभी आने से पहले ही मैं उनके संग बात करके आ रहा हूं.'