दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख-सलमान को पछाड़ अक्षय कुमार बने मोस्ट पॉपुलर स्टार, लिस्ट में यहां हैं 'बादशाह' और 'दबंग खान' - भारत के सबसे पॉपुलर मेल स्टार 2022

Most Popular Male Stars of India की लिस्ट में अक्षय कुमार ने करिश्मा कर दिखाया है. उन्होंने इस लिस्ट में शाहरुख-सलमान को पीछे छोड़ दिया है.

Shah Rukh And Salman
शाहरुख सलमान

By

Published : Jan 9, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 4:53 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड स्टार्स का अपना अलग ही रुतबा है, भले ही वे सोशल मीडिया पर रोज किसी ना किसी हरकत के चलते ट्रोल ही क्यों ना होते हों, लेकिन सोशल मीडिया की इस दोहरी दुनिया (नेगेटिव और पॉजिटिव यूजर्स) में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बॉलीवुड स्टार्स के काम और उनके नाम को सीने से लगाकर रखते हैं. बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान, 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान, 'दंबग खान' यानि सलमान खान और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है. इनकी फिल्में चले या ना चलें, लेकिन इनके चाहनेवाले इन स्टार्स के लिए अपना प्यार बराबर रखते हैं. ऐसे में एक मीडिया एजेंसी ऑर्मेक्स (Popular Media Agency Ormax) ने साल 2022 के आखिरी महीने दिसंबर की भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर मेल स्टार (Most Popular Male Stars of India) की लिस्ट जारी की है, जिसमें अक्षय कुमार ने सबको पछाड़ दिया है.

  • सबसे ज्यादा पॉपुलर मेल स्टार लिस्ट

अक्षय कुमार

शाहरुख खान

सलमान खान

रणबीर कपूर

अजय देवगन

रणवीर सिंह

वरुण धवन

आमिर खान

कार्तिक आर्यन.

सबसे ज्यादा पॉपुलर मेल स्टार लिस्ट

सबसे ज्यादा पॉपुलर मेल स्टार लिस्ट में अक्षय कुमार ने टॉप पोजीशन लेते हुए शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान बॉलीवुड की खान तिकड़ी को मात दे दी है. लिस्ट में ऋतिक चौथे, रणबीर कपूर पांचवें, अजय देवगन छठवें, रणवीर सिंह सातवें, वरुण धवन आठवें, आमिर खान नौवें और कार्तिक आर्यन दसवें नंबर पर हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन सबसे निचले पायदान पर हैं, जबकि बीते साल 2022 में कार्तिक ने 'भूल-भुलैया-2' से बॉक्स ऑफिस पर राज किया था.

साथ ही में चौंकाने वाली बात यह भी है कि साल 2022 में फिल्म 'सूर्यवंशी' और 'बैल बॉटम' के अलावा अक्षय कुमार की कोई भी फिल्म नहीं चली थी. कटपुतली, सम्राट पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षा बंधन और राम सेतु यह वो फिल्में हैं, जो अक्षय की फ्लॉप लिस्ट में शामिल हो गई हैं. बता दें, ऑर्मेक्स स्टार्स की ब्रांड वैल्यू, विज्ञापन और उनकी फिल्मों के आधार पर यह लिस्ट तैयार करता है.

ये भी पढे़ं : 'अवतार 2' ने भारत में रचा इतिहास, 'एवेंजर्स: एंडगेम' को ऐसे पछाड़ बनी हॉलीवुड की नंबर 1 फिल्म

Last Updated : Jan 9, 2023, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details