मुंबई :बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं. बीते और इस साल अक्षय कुमार की जितनी भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई किसी ने भी पानी नहीं मांगा. अक्षय कुमार की मौजूदा साल में फिल्म सेल्फी रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हफ्तेभर में दम तोड़ गई. फिर भी अक्षय कुमार के खाते में 5 से ज्यादा फिल्में पड़ी रहती हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार अपने म्यजिक एलबम के लिए भी मशहूर हैं. अक्षय कुमार ने फिलहाल और फिलहाल-2 जैसे दो हिट सॉन्ग अपने फैंस को दिये हैं. एक बार फिर अक्षय कुमार अपने हार्टब्रेकिंग सॉन्ग से फैंस के बीच आ रहे हैं.
सॉन्ग क्या लोगे तुम
एक बार फिर अक्षय अपने म्यूजिक एलबम से छाने वाले हैं. 'फिलहाल' और 'फिलहाल-2' की सफलता के बाद अक्षय कुमार का एक हार्टब्रेकिंग सॉन्ग 'क्या लोगे तुम' का एलान हुआ है. इस गाने को भी 'फिलहाल' सॉन्ग की टीम ने तैयार किया है. पंजाबी गीतकार जानी ने इस गाने के बोल लिखे हैं और खूबसूरत और जानदार आवाज के जादूगर बी प्राक ने इसे गाया है. वहीं, अविंदर खेड़ा इस सॉन्ग के डायरेक्टर हैं.