दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Housefull 5 Release Date OUT: अक्षय कुमार ने किया 'हाउसफुल 5' का एलान, जानें कब रिलीज होगी फिल्म - Housefull 5 Release

Housefull 5 Release Date OUT: अक्षय कुमार ने अपनी कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' का एलान कर दिया है और साथ ही बताया है कि यह फिल्म कब रिलीज होने जा रही है.

Housefull 5 Release Date OUT
अक्षय कुमार

By

Published : Jun 30, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 12:42 PM IST

हैदराबाद : अक्षय कुमार ने अपने फैंस को एक और गुडन्यूज दी है. अक्षय कुमार ने बता दिया है कि उनकी शानदार कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल' का पांचवां पार्ट बन रहा है और साथ बताया है कि यह फिल्म कब रिलीज होगी. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और तरुण मनसुखानी इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. तरुण इससे पहले फिल्म ड्राइव, दोस्ताना, कभी अलविदा ना कहना और माय नेम इज खान जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं.

अक्षय कुमार का एलान

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर आकर फिल्म का एलान कर इसकी रिलीज डेट का खुलासा किया है. अब अक्षय कुमार के हाउसफुल 5 का एलान करने के बाद से फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ चुकी है. अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा है, पांच गुना पागलपन के लिए तैयार हो जाएं, साजिद नाडियाडवाला की फिल्म को तरण मनसुखानी डायरेक्ट करेंगे'. बता दें, हाउसफुल 5 का एलान ऐसे वक्त में किया गया है जब साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने फैंस का दिल जीत लिया है.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 दिवाली 2024 के मौके पर रिलीज होगी. वहीं, अक्षय के फैंस के लिए चौंकाने वाली बात यह है कि दिवाली 2024 पर सलमान खान की फिल्म प्रेम की शादी, अजय देवगन की सिंघम 3, हेरा फेरी 3 और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया-3 रिलीज के लिए तैयार मान जा रही हैं. ऐसे में दिवाली 2024 पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होने जा रहा है.

ये भी पढे़ं : Animal Not Postponed : बॉक्स ऑफिस पर सनी-अक्षय से भिड़ेंगे रणबीर कपूर, 'गदर-2' और OMG 2 होगी 'एनिमल' की टक्कर
Last Updated : Jun 30, 2023, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details