मुंबई :बॉलीवुड के दो दमदार एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी फुल ऑफ एक्शन मोस्ट अवेटेड फिल्म बड़े मिया छोटे मिया लंबे समय से चर्चा में हैं. फिल्म से सामने आए पोस्टर के बाद से इन दोनों स्टार्स के फैंस के बीच फिल्म को देखने की खलबली मची हुई है. इससे पहले फिल्म का टीजर और ट्रेलर भी आना बाकी है. वहीं, बड़े मिया छोटे मिया के टीजर की रिलीज डेट सामने आई है. आइए जानते हैं आखिर कब रिलीज होगा बड़े मिया छोटे मिया का टीजर.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़े मिया छोटे मिया का टीजर बहुत जल्द रिलीज होने वाला है. खबरों की माने तो इस एक्शन से लबरेज फिल्म बड़े मिया छोटे मिया का टीजर आगामी 24 जनवरी को यानि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म फाइटर की रिलीज (25 जनवरी) से एक दिन पहले रिलीज होगा. वहीं, 26 जनवरी को देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. कहा जा रहा है कि बड़े मिया छोटे मिया के टीजर की टाइमिंग 100 सेकंड यानि 1 मिनट 40 सेकंड होगी. यह भी कहा जा रहा है कि फाइटर के साथ फिल्म का टीजर अटैच किया जाएगा.