दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर इन दो फिल्मों से है भिड़ंत - सम्राट पृथ्वीराज रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' सिनेमाघरों में 3 जून को रिलीज हो चुकी है. 'सम्राट पृथ्वीराज' के साथ-साथ दो फिल्में रिली हुई है...जो 'सम्राट पृथ्वीराज' के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर सकती हैं.

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

By

Published : Jun 3, 2022, 11:01 AM IST

हैदराबाद : अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की डेब्यू फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) आज (3 जून) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अक्षय कुमार को इस फिल्म से बहुत उम्मीद है. क्योंकि इससे पहले अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' ने बॉक्स ऑफिस पर हफ्तेभर में ही दम तोड़ दिया था. फिल्म यशराज बैनर तले बनी है. 3 जून को अक्षय की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' अकेले ही रिलीज नहीं हुई है, बल्कि कमल हासन की 'विक्रम' और अदिवी शेष की 'मेजर' भी दस्तक दे चुकी हैं.

अक्षय कुमार

एडवांस बुकिंग का हाल

अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की अगर एडवांस बुकिंग की बात करें तो इसकी शुरुआत बहुत धीमी रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडवांस बुकिंग मामले में 'सम्राट पृथ्वीराज' हालिया रिलीज फिल्म 'भूल-भुलैया-2' से पीछे रही है. 'सम्राट पृथ्वीराज' की एडवांस बुकिंग की बिक्री के आधार पर ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'सम्राट पृथ्वीराज' ओपनिंग डे पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाएगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हालिया रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने एडवांस बुकिंग में 30 हजार टिकटें बेची थी. वहीं, एस एस राजामौली की बिग बजट फिल्म 'आरआरआर' की एंडवांस बुकिंग में इससे 3 हजार कम टिकटें ही बेची थी. अब एडवांस बुकिंग के दौरान 'सम्राट पृथ्वीराज' का हाल 'आरआरआर' के मुकाबले ज्यादा खराब बताया जा रहा है.

'सम्राट पृथ्वीराज' से पार लगेगी नैया?

अक्षय कुमार की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों से निर्माताओं का मोहभंग होता जा रहा है. अक्षय कुमार की पिछली रिलीज फिल्म 'बच्चन पांडे' बॉक्स ऑफिस पर बिग फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि अक्षय और मानुषी ने फिल्म की प्रमोशन के लिए पूरी जान फूंक दी है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई 'सम्राट पृथ्वीराज' का आगे की कमाई का सफर तय करेगी.

अक्षय कुमार

विक्रम और मेजर से 'सम्राट पृथ्वीराज' का मुकाबला

3 जून को अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज', कमल हासन की 'विक्रम' और अदिवि शेष की फिल्म ‘मेजर’ बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने हैं. अब देखना यह है कि 'सम्राट पृथ्वीराज' को इन दो फिल्मों के सिनेमाघरों में होने के बावजूद कितना कलेक्शन और अटेंशन मिलता है.

ये भी पढे़ं :IIFA Awards 2022 : शो में लगा सितारों का मेला, सलमान खान से शाहिद कपूर तक का दिखा जलवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details