दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Akshay- Fardeen : 16 साल बाद पर्दे पर साथ आ रहे अक्षय-फरदीन, कॉमेडी फिल्म से करेंगे धमाका - फरदीन खान अपकमिंग फिल्म

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और फरदीन खान की जोड़ी 16 साल पहले कॉमेडी फिल्म हे बेबी में साथ नजर आए थे. अब इतने साल बाद यह जोड़ी फिर से साथ नजर आने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जोड़ी फिर से डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की कॉमेडी ड्रामा 'खेल खेल में' नजर आने वाली है.

Akshay kumar and fardeen khan in khel khel main
अक्षय कुमार फरदीन खान खेल खेल में

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 12:49 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और एक्टर फरदीन खान 16 साल बाद बड़े पर्दे पर एकसाथ दिखाई देंगे. फरदीन और अक्षय पिछली बार 2007 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा हे बेबी में दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नजर आए थे, फैंस को यह फिल्म काफी पसंद आई थी. अब इतने सालों बाद दोनों की जोड़ी फिर से लोगों को एंटरटेन करते हुए नजर आएगी. दरअसल फरदीन खान और अक्षय कुमार फरदीन खान और अक्षय कुमार डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की कॉमेडी ड्रामा के लिए साथ आने वाले हैं जिसकी शूटिंग अगले महीने यूके में शुरु होगी.

इस फिल्म में करेंगे साथ काम
अक्षय और फरदीन अपने 2007 के कॉमेडी ड्रामा 'हे बेबी' के बाद फिर से साथ काम कर रहे हैं यह फिल्म भी कॉमेडी ही होगी. फरदीन इस कॉमेडी एंटरटेनर 'खेल खेल में' में अक्षय के दोस्त का रोल प्ले करेंगे. इस फिल्म में अक्षय और फरदीन खान के साथ तापसी पन्नू और वाणी कपूर भी हैं. फरदीन खान, जो 2010 से फिल्मों से गायब हैं. संजय गुप्ता प्रोडक्शन के साथ कमबैक के लिए पूरी तरह तैयार हैं, नो एंट्री एक्टर इस कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित क्राइम थ्रिलर 'रॉक, पेपर, सीजर्स (2012)' की रीमेक में रितेश देशमुख, प्रिया बापट और क्रिस्टल डिसूजा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि फरदीन संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरामंडी' का भी हिस्सा हैं, हालांकि अभी इसका कोई ऑफिशियल अनाउंसमेटं नहीं हुआ है.

अगले महीने यूके में शूटिंग होगी शुरु
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरदीन और अक्षय स्टारर खेल खेल में तापसी पन्नू और वाणी कपूर लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले करेंगी जिसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही होगा. फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम पूरे जोरों पर शुरू हो गया है, फिल्मांकन अगले महीने यूके में शुरू होने वाला है. उम्मीद है कि अक्षय अपनी अगली थ्रिलर ड्रामा मिशन 'रानीगंज' की रिलीज के बाद इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे, जो 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details