मुंबई:तो आप तैयार हैं एक बार फिर से जॉली की स्टोरी सुनने को...जी हां! फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार और एक्टर अरशद वारसी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपनी धमाल के साथ वापसी करने जा रहे हैं. अक्षय और अरसद 'जॉली एलएलबी 3' के साथ वापस आ रहे हैं. जॉली एलएलबी-3 फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर करेंगे. अक्षय कुमार फिल्म में एडवोकेट जगीश्वर मिश्रा तो अरशद, जगदीश त्यागी की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
पिछली दोनों ही सुपरहिट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं और अब उसकी अगली अपकमिंग कड़ी इसी साल मई में (2024) फ्लोर पर आ जाएगी और पिछले साल 2025 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग इसी साल गर्मियों में शुरू हो जाएगी. अक्षय और अरशद के साथ जॉली एलएलबी की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वहीं, दर्शक भी फ्रेंचाइजी फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.