मुंबई :बॉलीवुड के खिलाड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. बीती कुछ फिल्में फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'ओह माय गॉड' के सीक्वल से लौट रहे हैं. अब ओह माय गॉड-2 की रिलीज डेट को लेकर शंका के बादल छंट गए हैं. अक्षय कुमार ने खुद अपनी फिल्म 'ओह माय गॉड -2' की रिलीज डेट का सोशल मीडिया पर खुलासा कर दिया है. साथ ही बताया है कि फिल्म ओटीटी नहीं बल्कि सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्टर ने ओह माय गॉड -2 से अपना नया पोस्टर भी जारी किया है. इस पोस्टर में अक्षय कुमार महाकाल के किरदार में पूरे नील हुए पड़े हैं.
बता दें, नए पोस्टर में अक्षय भगवान शिव के अवतार महाकाल के रूप में नजर आ रहे हैं. अक्षय ने भोले बाबा की भस्म लपेटे हुए लंबे बाल, गले में रुद्राक्ष की माला और हाथ में डमरू लिए खड़े उनका यह लुक देखते ही बन रहा है. इस पोस्टर को देख अक्षय के फैंस का दिल खुश हो गया है. इस पोस्ट को शेयर कर अक्षय कुमार ने लिखा है, 'आ रहे हैं हम, आइएगा आप भी, 11 अगस्त को मिलते हैं सिनेमाघरों में'.