Akash-Shloka Daughter Name : आकाश-श्लोका अंबानी की बेटी का नाम अनाउंस, इतना खूबसूरत है इसका अर्थ - बेटी का नाम
Akash-Shloka Daughter : देश के धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका अंबानी के घर किलकारी गूंजी थी. श्लोका ने एक बेटी को जन्म दिया था. अब कपल ने अपनी बेटी का नाम दुनियावालों को बता दिया है.
आकाश और श्लोका अंबानी
By
Published : Jun 10, 2023, 12:03 PM IST
|
Updated : Jun 10, 2023, 12:11 PM IST
मुंबई :जियो कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी हाल ही में एक नन्हीं परी के पिता बने थे. उनकी पत्नी श्लोका महेता ने एक बेटी को जन्म दिया था. आकाश और श्लोका ने अभी तक अपनी बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया था. लेकिन अब इस रिच कपल ने अपनी बेटी का नाम दुनियावालों को बता दिया है और साथ ही बेटी के नाम का अर्थ भी बताया है. बता दें, बीती 31 मई को श्लोका ने बेटी को जन्म दिया था. क्या आप नहीं जानना चाहेंगे आखिर क्या है आकाश और श्लोका अंबानी की बेटी का नाम और उसका मतलब?
क्या है आकाश-श्लोका की बेटी का नाम?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकाश ने अपने ऑफिशियल बयान में अपनी बेटी के नाम का एलान किया था. आकाश और श्लोका ने अपनी बेटी का नाम वेदा रखा है. वेदा का अर्थ 'ज्ञान' होता है. बता दें, कपल पर पहले से एक बेटा पृथ्वी है. इस ऑफिशियल बयान में लिखा है, कृष्ण भगवान की कृपा और धीरूभाई-कोकिलाबेन अंबानी के आशीर्वाद से पृथ्वी अपनी छोटी बहन वेदा आकाश अंबानी के नाम का एलान कर खुश है'.
आकाश-श्लोका अंबानी की बेटी का नाम अनाउंस
कब हुई थी कपल की शादी?
बता दें, साल 2019 में आकाश और श्लोका की शादी हुई थी और वहीं साल 2020 में कपल को पहला बच्चा पृथ्वी हुआ था. वहीं, बीते दिनों हुए नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल प्रोग्राम (NMACC 2023) के दौरान आकाश-श्लोका ने दूसरी प्रेग्नेंसी का एलान किया था और फिर बीती 31 मई को श्लोका पापा आकाश की परी को जन्म दिया था. बेटी के आगमन से पूरे अंबानी परिवार में रौनक ही रौनक हो गई है.