मुंबई:भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है...जो भी सुन रहा है कि आकांक्षा दुबे नहीं रहीं वह शॉक्ड है. दिल को तोड़कर रख देने वाली इस खबर से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स शोक की सागर में डूबते जा रहे हैं. इसी क्रम में भोजपुरी सुपरस्टार्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दुख और एक्ट्रेस के लिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. पवन सिंह, आम्रपाली दुबे समेत कई बड़े सितारों ने एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी है.
बता दें कि एक्टर पवन सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा 'बड़े शौक से सुन रहा था जमाना तुम्हीं सो गये दास्तां कहते कहते, भगवान आप की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें ओम शांति. एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने लिखा 'मुझे तुम्हारे साथ खिंचवायी हर तस्वीर सिर्फ तुम्हारी उपलब्धियों में इस्तेमाल करनी थी. एक्टर रितेष पांडे ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा आकांक्षा दुबे के जाने से गहरा दुख हुआ यह हमारे इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान है, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.